
देश की दिग्गज नेटवर्क प्रोवाइडर कंपनी Reliance Jio भारत में अपने एक से बढ़कर एक प्रीपेड प्लान की पेशकश करती है। इसी को देखते हुए हम आपको बीच-बीच में कंपनी के उन प्लान की जानकारी देते हैं जो कम कीमत में ज्यादा लाभ के साथ आते हैं। यहां हम आपको मार्केट में मौजूद जियो फोन के टॉप 3 सस्ते अनलिमिटेड डाटा वाले प्रीपेड प्लान के बारे में जानकारी दे रहे हैं। यहां हम आपको इन सभी प्लान के पूरे फायदों और कीमत के बारे में बता रहे हैं। वहीं, इन सभी प्लान में आपको Jio ऐप्स का कॉम्प्लिमेंट्री एक्सेस मिल रहा है। आइए आगे आपको हर प्लान के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।
JioPhone का 125 रुपए वाला प्लान
अगर बात करें 125 रुपये वाले जियो फोन प्रीपेड रीचार्ज प्लान के बारे में तो इस प्लान के साथ यूजर्स को प्रतिदिन 0. 5 जीबी हाई-स्पीड डाटा और 28 दिनों की वैधता के साथ 500 नॉन-जियो मिनट्स मिलते हैं। इसके अलावा अनलिमिटेड जियो-टू-जियो वॉयस कॉलिंग और 300 एसएमएस भी दिए जा रहे हैं।
JioPhone का 155 रुपए वाला प्लान
वहीं, 155 रुपये वाले Jio Phone प्लान में यूजर्स को प्रतिदिन 1 जीबी हाई-स्पीड डाटा और 28 दिनों की वैधता के साथ 500 नॉन-जियो मिनट्स मिलते हैं। इतना ही नहीं इस प्लान में अनलिमिटेड जियो-टू-जियो वॉयस कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस दिए जा रहे हैं। इसे भी पढ़ें: Jio Vs Airtel Vs BSNL Vs Vi: सबसे सस्ते मंथली रिचार्ज प्लान की जंग, जानें कौन है बेस्ट
JioPhone का 185 रुपए वाला प्लान
आखिर में 200 रुपए से कम में आखिरी 185 रुपए का प्लान आता है। इसमें जियो फोन यूजर्स को हर दिन 2 जीबी हाई-स्पीड डेटा, 500 नॉन-जियो वॉयस कॉलिंग मिनिट्स, अनलिमिटेड जियो-टू-जियो कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस मिलते हैं। इस प्लान की वैधता भी 28 दिनों की है।
Jio Exclusive Smartphone
बता दें कि हाल ही में खबर मिली थी कि रिलायंस जियो इस महीने ही यानि मई में अपना सस्ता स्मार्टफोन इंडियन मार्केट में उतार देगी। यह स्मार्टफोन टेक ब्रांड itel के साथ मिलकर बनाया जाएगा तथा Jio Smartphone बेहद ही कम प्राइस में खरीद के लिए उपलब्ध होगा। इसे भी पढ़ें: Jio के 250 रुपए से भी कम कीमत वाले 3 प्लान, देंगे हर दिन 2GB तक डाटा और अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग
Jio Smartphone का निर्माण रिलायंस जियो और आईटेल द्वारा मिल कर जाएगा। इंडस्ट्री सोर्स के जरिये मिली जानकारी के अनुसार दोनों कंपनियों का लक्ष्य कम कीमत वाला अफॅार्डेबल स्मार्टफोन मार्केट में उतारना है और इस नए Jio Exclusive Smartphone के जरिये दोनों कंपनी अपने इसी मकसद को पूरा करेंगी। जियो स्मार्टफोन के जरिये उन मोबाइल उपभोक्ताओं को टारगेट किया जाएगा जो मौजूदा वक्त में फीचर फोन चला रहे हैं। यानि फीचर फोन यूजर्स को स्मार्टफोन यूजर में बदलने के उद्देश्य के साथ यह जियो एक्सक्लूसिव आईटेल इंडिया में लाॅन्च किया जाएगा।





















