
इन दिनों टेलिकॉम कंपनियों के बीच मुकाबला बढ़ता ही जा रहा है। ग्राहकों को अपनी ओर रिझाने के लिए Reliance Jio, Vi और Airtel से लेकर सरकारी कंपनी BSNL भी एक से बढ़कर एक रिचार्ज प्लान पेश कर रही है। कंपनियों की कोशिश ही कि वह कम कीमत में ज्यादा बेनिफिट्स वाले Prepaid plan पेश कर ग्राहकों को अपनी ओर ज्यादा से ज्यादा संख्या में खींचे। यूजर्स की डिमांड को देखते हुए आज हम यहां आपको Reliance Jio, Vodafone idea, Airtel और BSNL के उन प्लान्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो मंथली बेसिस पर रिचार्ज कराए जाते हैं।
अगर आप हर महीने अपना फोन रिचार्ज करवाते हैं तो कम कीमत में रिलायंस जियो, वोडा-आइडिया बीएसएनएल और एयरटेल की तरफ से अनलिमिटेड कॉलिंग, फ्री SMS और डाटा बेनिफिट के साथ कई प्लान मौजूद हैं। आपको सबसे इंपोर्टेंट जानकारी दे दें कि मंथली रिचार्ज में कंपनियां 28 दिनों की वैधता वाले प्लान की पेशकश करती हैं। आइये जानते हैं इन प्लान के बारे में सबकुछ। इसे भी पढ़ें: आज ही कराएं अपने Jio नंबर को पोस्टपेड से प्रीपेड, बचत के साथ मिलेगा ज्यादा फायदा
Jio का सबसे सस्ता मंथली रिचार्ज
यह प्लान कंपनी ने अपनी बेस्टसेलर की लिस्ट में रखा हुआ है। इतना ही नहीं यह सबसे कम कीमत वाला Jio का Best Seller प्रीपेड प्लान भी है। जियो के 199 रुपये वाले प्लान में डेली 1.5 जीबी डेटा, सभी नेटवर्क पर फ्री और डेली 100 एसएमएस की सुविधा मिलती है। इसके अलावा कंपनी जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी ऑफर कर रही है। जियो के इस प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है।
Airtel का सबसे सस्ता मंथली रिचार्ज
Airtel के 149 रुपए वाले प्लान कंपनी का सबसे सस्ता मंथली रिचार्ज है। इस प्लान में आपको टोटल 2 जीबी इंटरनेट डाटा इस्तेमाल करने के लिए मिलता है। वहीं, प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है और इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 300 SMS भी यूजर्स को मिलते हैं। इसे भी पढ़ें: एक साथ देखें Reliance Jio के Super Value, Best Selling और Trending प्लान की लिस्ट, कीमत: 199 रुपए से शुरू
Vodafone idea का सबसे सस्ता मंथली रिचार्ज
अगर आप वोडाफोन आइडिया यूजर हैं और हमेशा मंथली रिचार्ज करना पसंद करते हैं तो इस कंपनी का 1 महीने वाला रिचार्ज आपको 149 रुपए का मिलेगा। इस प्लान में यूजर्स को पूरे 28 दिन की वैधता दी जा रही है। 28 दिन की वैधता के साथ यूजर्स को कुल 3जीबी डाटा इस्तेमाल करने के लिए मिलेगा। इतना ही नहीं कंपनी ग्राहकों को किसी भी नंबर अनिलिमिटेड कॉलिंग करने का लाभ और डेली 300SMS दे रही है।
BSNL का सबसे सस्ता मंथली रिचार्ज
BSNL के रिचार्ज देश में अलग-अलग शहरों में अलग-अलग है। हालांकि, अगर बात की जाए कंपनी के सबसे सस्ते मंथली रिचार्ज की तो यह 187 रुपए का है। इस प्रीपेड रिचार्ज में यूजर्स को 28 दिन की वैलिडिटी के साथ ही डेली 2जीबी डाटा दिया जाता है। वहीं, किसी भी नंबर अनलिमिडेट कॉलिंग की सुविधा भी इस रिचार्ज पर मिलती है। आपको बता दें कि प्लान एमटीएनएल इलाकों जैसे दिल्ली और मुंबई में भी पूरी तरह से काम करेग।