रोड़ पर ला सकता है ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का यह मैसेज, अगर कर दिया इस लिंक पर क्लिक तो पड़ जाएंगे लेने के देने

Fraud KBC WhatsApp मैसेज और कॉल +92, 00 और +11 कोड वाले नंबरों से आ रही है।

Join Us icon

KBC यानी Kon Banega karodpati इंडिया के सबसे हिट गेम शो में से एक हैं और इसके फैंस की गिनती भी करोड़ों में हैं। बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन इस शो को होस्ट करते हैं जिसके चलते इस Game Show की दर्शकों की गिनती हर सीज़न के साथ बढ़ती रहती है। टीवी पर प्रसारित होने वाले इस गेम शो को लेकर कई जालसाज व फ्रॉड लोग आम जनता को भी बेवकूफ बनाते हैं और स्कैम के जाल में फंसाते हैं। ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के नाम पर हो रहे स्कैम के बढ़ते मामलों के चलते पुलिस की ओर से अलर्ट जारी किया गया है।

Kon Banega karodpati Fraud

कौन बनेगा करोड़पति शो के नाम पर कुछ हैकर्स और फ्रॉड लोगों की गैंग इस वक्त देश में सक्रिया है। ये ठग WhatsApp का सहारा लेकर लोगों को जाली मैसेज भेज रहे हैं। प्राप्त जानकारी अनुसार व्हॉट्सएप पर ‘ऑल इंडिया सिम कार्ड लकी ड्रॉ कॉम्पिटिशन’ के नाम के इन दिनों मैसेज और लिंक वायरल किया जा रहा है और अनजाने में ही कई आम लोग भी इस मैसेज को अपने दोस्ते, रिश्तेदारों व अन्य व्हाट्सऐप कॉन्टेक्ट को फारवर्ड कर रहे हैं। इस फ्रॉड मैसेज में लोगों को 25 लाख रुपये जीतने का लालच दिया जा रहा है।

पुलिस ने जारी किया Scam Alert

इस नकली मैसेज की गंभीरता को देखते हुए देश के कई ईलाकों में पुलिस की ओर से स्कैम अलर्ट जारी कर दिया गया है। बैनर, पोस्टर और सोशल मीडिया का सहारा लेकर पुलिस विभाग इस Fraud KBC WhatsApp मैसेज व कॉल के सचेत कर रही है और साथ ही इस तरह के स्कैम से कैसे बचा जाए यह जागरूकता भी फैला रही है। बताया जा रहा है कि इस तरह के मैसेज और कॉल +92, 00 और +11 कोड वाले नंबरों से आ रही है। यहां आपको बता दें कि +92 पाकिस्तान का कंट्री कोड है और वहीं 00 एक इंटरनेशनल एक्सेस कोड है।

Kon Banega karodpati KBC Fraud WhatsApp

इस तरह के फ्रॉड मैसेज अक्सल लुभावनी बातें करके और लालच देकर लोगों को फंसाने का काम करते हैं। कई भोले और ऐसी गतिविधियों के अंजान लोग इस ठगों को जाल में फंस भी जाते हैं। बड़ी रकम देने की बात कहकर जीएसटी, टैक्स या प्रोसेसिंग फीस के नाम पर कुछ पैसे मांगे जाते हैं। 91मोबाइल्स अपने पाठकों को सलाह देता है कि इस तरह के किसी भी मैसेज या कॉल करने वाले लोगों के प्रति सचते रहें और हो सके तो ऐसे जालसाजों की रिपोर्ट भी करवाएं। और सबसे बड़ी बात कि किसी भी ऐसे मैसेज को फारवर्ड न करें जिसे लेकर आपको पूरी और पुख्ता जानकारी न हो।

KBC Lottery Fraud और इसके Safety Precautions जानने के लिए (यहां क्लिक करें)

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here