Android Smartphones पर धमाल मचाने के बाद Battlegrounds Mobile India हुआ iPhones के लिए तैयार

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2021/05/PUBG-BattleGround-Mobile-India.jpg

PUBG Mobile के इंडिया किए जाने के बाद इंडियन यूजर्स किसी ऐसे गेम की तलाश में थे जो पबजी वाला मजा दे सके। इस तरह के कई नए गेम्स भी आए लेकिन गेमर्स ने उन्हें नकार दिया। मोबाइल यूजर्स की जरूरत को समझते हुए KRAFTON कंपनी पबजी मोबाइल्स को नए रंग और रूप में सजाकर Battlegrounds Mobile India यानी BGMI के नाम से फिर से भारत में पेश किया जिसने बाजार में आते ही सफलता ने नए रिकॉर्ड बनाने शुरू कर दिए थे। जून में डाउनलोड के लिए उपलब्ध हुआ यह गेम उस वक्त सिर्फ Android Smartphones पर ही पेश किया गया था लेकिन अब खबर सामने आ रही है कि BGMI बेहद जल्द iOS यानि Apple iPhones पर भी लॉन्च होने वाला है।

BGMI को Apple iPhones पर लॉन्च किए जाने की जानकारी बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया की सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये प्राप्त हुई है। बीजीएमआई ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है जिसमें हिंट दिया गया है कि कंपनी इस गेम को एप्पल के आईओएस वर्ज़न के लिए भी बना रही है। कंपनी ने हालांकि सीधे शब्दों में इस बात की पुष्टि नहीं की है लेकिन पोस्ट में ‘सेब’ का ईमोजी यूज़ किया गया है जो Apple कंपनी को दर्शाता है। बहरहाल एंडरॉयड पर हिट होने के बाद KRAFTON कंपनी भी यह अच्छे से समझ चुकी है कि आईओएस डिवाईसेज़ पर भी Battlegrounds Mobile India को काफी पसंद किया जाएगा।

PUBG Mobile से कितना अलग है BattleGrounds Mobile India, डाउनलोड करने के पहले जरूर जानें ये 5 अंतर

प्राइवेसी और सिक्योरिटी

प्राइवेसी और सिक्योरिटी को देखते हुए ही PUBG Mobile को बैन किया गया था। लेकिन Krafton ने BGMI में प्लेयर्स की सुरक्षा, गोपनीयता और उनके डाटा पर विशेष ध्यान दिया गया है। 18 साल से कम उम्र के प्लेयर्स के लिए इस पॉलिसी पर ज्यादा ध्यान और जोर दिया दया है। 18 वर्ष से कम उम्र के प्लेयर्स यह गेम नहीं खेल पाएंगे। यह भी पढ़ें : PUBG के नए अवतार BGMI के हर गेम में होगा Chicken Dinner, बस फॉलो करें ये ललनटॉप Trick

खून का रंग हरा

पिछले साल पबजी मोबाइल के बैन होने के बाद से क्राफ्टन ने भारत सरकार के नियमों का पालन करते हुए गेम में कई बदलाव किए हैं। इस वजह से बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया में प्लेयर्स को ब्लड यानी खून से रिलेटेट कुछ नहीं दिखाई देगा। यानि पबजी के जिन सीन्स में ब्लड का कलर लाल था वहीं, अब BGMI में लाल रंग को हरे रंग से बदल दिया गया है। हालांकि, खेलते समय यह देखना काफी अजीब जरूर लगेगा। लेकिन यह कदम नाबालिग प्लेयर्स को देखते हुए उठाया गया है।

स्क्रीन पर नहीं दिखाई देगा ‘Killed’

BattleGrounds Mobile India में इस बात का खास ख्याल रखा गया है कि ज्यादा खूनखराबा न दिखाया जाए। इस गेम में वायलेंस सीन्स को काफी लिमिटेड रखा जाएगा। सुनने में आ रहा है कि गेम के किलिंग के वक्त ब्लड स्प्लैश यानी खून की छीटों का रंग भी लाल नहीं बल्कि हरा दिखाया जाएगा। डेथ शॉट विजुअल ज्यादा क्लियर नहीं होंगे और ऐसे सीन्स पर ग्राफिक्स भी बलर कर दिए जाएंगे। यह भी पढ़ें : 15,000 रुपये से कम के सभी 5G Phone हैं बेकार, जानें क्यों

खेलने का टाईम होगा सीमित

PUBG Mobile के दौरान अभिभावकों की शिकायत थी कि उनका बच्चा सारा दिन मोबाइल में लगा रहता है और पबजी खेलता रहता है। ऐसा करने के कई युवाओं को शारीरिक और मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ा था। कई बच्चों ने तो गेेम की लत के चलते सही वक्त पर खाना भी छोड़ दिया था। लेकिन BattleGrounds Mobile India के साथ ऐसा न हो, इस बात का खास ध्यान रखा गया है। इस गेम में 18 वर्ष से कम आयु वाले बच्चे एक दिन में अधिकतम 3 घंटे ही यह मोबाइल गेम खेल पाएंगे।

Image Credit: heapooh

पैसा खर्च करने की होगी लिमिट

गेम खेलने की लत ने खानापीना छुड़ाने के साथ ही कई लोगों को अपना ऐसा शिकार बना लिया था कि बच्चों ने चोरी-छिपे अपने माता-पिता का बहुत सारा पैसा PUBG Mobile में बर्बाद कर दिया था। लेकिन बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया में गेम में पैखा खर्च करने की भी लिमिट रखी गई है। कोई भी प्लेयर एक दिन में अधिकतम 7,000 रुपये ही इस गेम में खर्च कर सकता है और गेम आईटम अपग्रेड कर सकता है। सिर्फ इतना ही नहीं पैसा खर्च करने के लिए घर के किसी बड़े का फोन नंबर भी वेरिफाई करवाना होगा।