बेहद ही ताकतवर कैमरे वाला फोन ला रहा है माइक्रोमैक्स, जानकारी हुई लीक

चीनी मोबाइल निर्माताओं से मिल रही कड़ी प्रतिस्प्रधा के बीच माइक्रोमैक्स बेहद ही खास तैयारी कर रहा है। भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जल्द ही अपनी फ्लैगशिप के तहत नया फोन लॉन्च कर सकती है। माइक्रोमैक्स के इस स्मार्टफोन को लेकर कुछ जानकारी सामने आई है जिसमें फोन के फ़ीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के साथ ही कीमत का खुलासा भी किया गया है। इस लीक में बताया गया है कि माइक्रोमैक्स का यह फोन डुअल लेंस कैमरा से लैस होगा।
रिलायंस जियो से बिना डाटा खर्च किए मूवी डाउनलोड कर सकते हैं, जानें कैसे
फोन रडार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार माइक्रोमैक्स का यह फोन मैटल बॉडी से निर्मित होगा जिसके उपरी व निचले पैनल पर प्लास्टिक कैप होगी। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत यही बताई जा रही है कि यह माइक्रोमैक्स का पहला डुअल कैमरे वाला फोन होगा जिसमें डुअल टोन एलईडी फ्लैश से लैस 13-मेगापिक्सल व 5-मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा। सेल्फी के लिए इस फोन में 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद होगा।
माइक्रोमैक्स द्वारा इस फोन को 1920×1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 5.5-इंच की फुलएचडी स्क्रीन पर पेश किया जा सकता है जो 2.5डी ग्लास से प्रोटेक्टिड होगी। यह फोन मीडियाटेक एमटी6750टी चिपसेट पर आधारित हो सकता है जहां फोन में 1.5गीगाहट्र्ज का आॅक्टाकोर प्रोसेसर देखने को मिल सकता है। इसके साथ ही माली टी860 जीपीयू हो सकता है।
जानें अपने पुराने फोन को कैसे रख सकते हैं नए जैसा
प्राप्त सूचना के अनुसार यह फोन एंडरॉयड 7.0 नुगट पर आधारित होगा जिसमें 3जीबी रैम के साथ 32जीबी की इंटरनल मैमोरी दी जा सकती है। यह फोन हाइब्रिड सिम सपोर्टिड होगा जिसके होम बटन पर फिंगरप्रिंट सेंसर हो सकता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी वोएलटीई सपोर्ट के साथ ही वाई-फाई, ब्लूटूथ व जीपीएस जैसी सुविधाएं मौजूद होंगी। उम्मीद है कि कंपनी द्वारा इस फोन को तकरीबन 15,000 रुपये की कीमत पर भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा।