LeEco करेगा धमाकेदार वापसी, जल्द लॉन्च करेगा दमदार LeTV Super Phone स्मार्टफोन

Join Us icon

चाइनीज स्मार्टफोन ब्रांड LeEco जल्द ही नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। LeEco ब्रांड ने 2016-17 ने भारतीय बाजार में खूब धमाल मचाया था। कंपनी ने उस दौरान इंडियन स्मार्टफोन मार्केट में अगल अलग रेंज के स्मार्टफोन पेश किए थे। स्मार्टफोन के साथ साथ कंपनी ने टीवी, ऑडियो प्रोडक्ट और कई डिवाइसेस लॉन्च किए थे। अब कंपनी एक स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने LeTV स्मार्ट इकोलॉजिकल कॉन्फ्रेश के दौरान कहा कि कंपनी जल्द ही चीन में नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। टिपस्टर मुकुल शर्मा ने कुछ स्क्रीनशॉट शेयर बताया है कि LeEco जल्द ही मार्केट में LeTV Super Phone स्मार्टफोन को लॉन्च कर अपनी दमदार वापसी की तैयारी कर रही है। हालांकि, अभी यह साफ नहीं है कि कंपनी इंडियन स्मार्टफोन मार्केट में वापसी करेगी या नहीं।

LeTV Super Phone स्मार्टफोन में नौरो बैजल दिए गए हैं। इसके साथ ही फोन में पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर दाईं ओर दिए हैं। इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है। अपकमिंग LeTV Super Phone स्मार्टफोन को फ़्लैगशिप या प्रीमियम मिड-रेंज में पेश किया जा सकता है। फिलहाल कंपनी ने LeTV Super Phone की स्पेसिफिकेशन्स या फीचर्स का खुलासा नहीं किया है। यह भी पढ़ें : Google Photos की फ्री स्टोरेज सर्विस 1 जून को हो रही खत्म, डिलीट होने से पहले फोटो ऐसे करें डाउनलोड

कंपनी जल्द ही इस स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकता है। अभी यह साफ नहीं है कि कंपनी खुद को स्मार्टफोन मार्केट में सीमित करेगी या फिर दूसरे प्रोडक्ट भी लॉन्च करेगी। वित्तीय संकट के चलते LeEco ने भारतीय मार्केट से अपना कारोबार समेट लिया था। हालांकि वह होम मार्केट चीन में एक्टिव थी। पिछले साल कंपनी ने होम मार्केट चीन में LeTV Zero65 Pro अल्ट्रा स्लिम मोरल टीवी लॉन्च किया था। इस टीवी को कंपनी ने चीन में 6999 RMB (करीब 70,000 रुपये) की कीमत में पेश किया था। यह भी पढ़ें : Honor स्मार्टफोन मार्केट में करेगा दमदार वापसी, Snapdragon 775G चिपसेट के साथ लाएगा स्मार्टफोन

लीको के अपकमिंग स्मार्टफोन LeTV Super Phone को लेकर फिलहाल कंपनी ने कोई ऑफिशियल जानकारी शेयर नहीं की है। अपकमिंग LeTV Super Phone स्मार्टफोन का लॉन्च जैसे जैसे नज़दीक आएगा इसे लेकर और भी जानकारी सामने आएंगी।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here