7500mAh battery और 4GB RAM वाला Lenovo Yoga Tab 11 इंडिया में हुआ लॉन्च

Join Us icon

Lenovo ने भारतीय बाजार में अपना टैबलेट पोर्टफोलियो बढ़ाते हुए नया डिवाईस पेश कर दिया है। कंपनी का यह नया टैब Lenovo Yoga Tab 11 नाम के साथ भारतीय बाजार में आया है जिसने 40,000 रुपये की कीमत पर मार्केट में एंट्री ली है। यह एक Wi-Fi model है जो 4GB RAM और MediaTek Helio G90T की पावर के साथ ही 11-inch 2K डिसप्ले तथा 7500mAh battery सपोर्ट करता है।

Lenovo Yoga Tab 11

लेनोवो योगा टैब 11 के फीचर और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह टैबलेट डिवाईस 2000 x 1200 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 11 इंच की 2के डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है। यह स्क्रीन आईपीएस पैनल पर बनी है जो 400निट्स ब्राइटनेस और डॉल्बी विज़न सपोर्ट करती है। इस टैबलेट का डायमेंशन 256.8 x 169.0 x 7.9-8.3एमएम और वज़न 650ग्राम है। यह भी पढ़ें : वीवो ने लॉन्च किए दो नए स्मार्टफोन Vivo T1 5G और Vivo T1x 5G, 12GB RAM के साथ पावरफुल है स्पेसिफिकेशन्स

Lenovo Yoga Tab 11 को एंडरॉयड 11 ओएस पर लॉन्च किया गया है जो मीडियाटेक के हीलियो जी90टी चिपसेट पर रन करता है। ग्राफिक्स के लिए इस फोन में एआरएम माली-जी76 एमसी4 जीपीयू मौजूद है। इंडियन मार्केट में लेनोवो ने अपने नए टैबलेट डिवाईस को एक ही वेरिएंट में लॉन्च किया है जो 4 जीबी की रैम मैमोरी सपोर्ट करता है और साथ में 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यह एक वाई-फाई मॉडल है जिसमें सिम का यूज़ नहीं किया जा सकता है।

lenovo-yoga-tab-11-price

फोटोग्राफी के लिए इस टैबलेट के बैक पैनल पर 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है तथा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए भी Lenovo Yoga Tab 11 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। कंपनी ने इसे 7,500एमएएच की बड़ी बैटरी से लैस कर बाजार में उतारा है जो सिंगल चार्ज में 15 घंटे तक काम करता है। यह टैबलेट 3.5एमएम जैक के साथ Wi-Fi 5, Bluetooth, GPS और USB Type-C 2.0 पोर्ट सपोर्ट करता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here