क्वालकॉम के नए प्रोसेसर पर लॉन्च हो सकता है लेनोवो जेड5एस

Join Us icon

इसी माह 18 दिसंबर को लेनोवो का नया फोन जे5एस लॉन्च होगा। इस बात की जानकारी कंपनी ने पहले ही दे दी है। हालांकि अब तक फोन के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स का खुलासा नहीं हुआ है। हां कंपनी ने एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें ट्रिपल कैमरे को देखा गया था। इसके अलावा कुछ खास जानकारी नहीं है। हाल में लेनेवो ज़ेड5एस के कुछ लीक आए हैं जिसमें फोन के स्पेसिफिकेश की जानकारी दी गई है। एक्सक्लूसिव: 24एमपी पंच होल सेल्फी और 48एमपी रियर कैमरे के साथ जनवरी में भारत में दस्तक देगा आॅनर व्यू 20
चीनी सोशल मीडियो वीबो पर एक पोस्ट शेयर किया गया है जिसमें जानकारी दी गई कि यह पहला फोन होगा जिसे क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 678 चिपसेट पर पेश किया जाएगा। हालांकि अब तक खुद क्वालकॉम ने भी इस फोन के बारे में बहुत कुछ नहीं बातया है। अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो लेनोवो जेड5एस में आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। एलजी एक्स5 लॉन्च, लेटेस्ट एंडरॉयड पर चलता है यह फोन, जानें स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

lenovo-z5s-to-launch-with-new-qualcomm-678-chipset-in-hindi

अब तक मिली जानकारी के अनुसार इसमें एक सेंसर 13-मेगापिक्सल का है जबकि दूसरा कैमरा सेंसर 5-मेगापिक्सल का होगा। वहीं ​तीसरा सेंसर 2-मेगापिक्सल हो सकता है। इसी तरह सेल्फी के लिए 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है। जानकारी के अनुसार कंपनी ने इसे एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 9 पाई पर पेश कर सकती है।

कुछ दिन पहले यह फोन टेना पर आया था जहां फोन के स्क्रीन की जानकारी उपलब्ध थी। फोन में 6.3-इंच की फुल एचडी+ स्क्रीन हो सकती है। इसके 18:9 आसपेक्ट रेशियो वाले बेज़ल लेस स्क्रीन के साथ पेश किया जा सकता है। वहीं इस फोन में वीवो और ओपो की तरह इन डिसप्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जा सकता है। पावर बैकअप के लिए फोन में 3,120 एमएएच की बैटरी हो सकती है।

No posts to display

Comments are closed.