मुड़ने वाला LG Folder 2 फ्लिप फोन हुआ लॉन्च, जानें क्या है इस शानदार फोन की कीमत

Join Us icon

दक्षिण कोरियाई कंपनी एलजी ने हाल ही में अपने अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन के नाम का एलान किया था। कंपनी इस स्मार्टफोन को एलजी वेलवेट के नाम से पेश करेगी। वहीं, अब कंपनी ने अपनी घरेलू मार्केट में एलजी फोल्डर 2 नाम के स्मार्टफोन को पेश किया था। किया है। यह एक फ्लिप फोन है जो कि एंट्री लेवल स्पेसिफिकेशन्स के साथ आया है।

बता दें कि कंपनी ने फरवरी 2018 में एलजी फोल्डर नाम के फोन को पेश किया था। वहीं, अब इस फोन के अपग्रेडेड वर्जन Folder 2 को पेश किया गया है जो कि 4G डुअल स्क्रीन फ्लिप के साथ आता है। इस फोन के अंदर मौजूद स्क्रीन के अलावा, एलजी फोल्डर 2 में एक छोटे स्क्रीन फोल्ड होने का बाद बाहर भी है।
lg-folder-2-new
LG Folder 2 की कीमत

अगर बात करें LG Folder 2 की तो कंपनी ने इस फोन को दो कलर ऑप्शन Platinum Grey और White में पेश किया है। डिवाइस की कीमत 198,000 won (लगभग 12,413 रुपए) है। वहीं, 17 अप्रैल से डिवाइस साउथ कोरिया में सेल के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा।

स्पेसिफिकेशन्स

अगर बात करें LG Folder 2 की स्पेसिफिकेशन्स की तो इसमें अंदर की तरफ 2.8-इंच की इंटरनल एलसीडी स्क्रीन हैं, जिसका स्क्रीन रिजोल्यूशन 240 x 320 पिक्सल है। वहीं, बाहर की ओर LG Folder 2 में 0.9-इंच मोनो स्क्रीन है जिसमें नोटिफिकेशन को देखा जा सकेगा।

फोन में स्नैपड्रैगन 210 चिपसेट दिया गया है जो कि 1 GB रैम और 8 GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। वहीं, फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। वहीं, फोन एंडरॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम और पावर के लिए 1,470mAh की बैटरी के साथ आता है। फोटोग्राफी के लिए LG Folder 2 में 2-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here