13-एमपी डुअल कैमरा और 64जीबी मैमोरी के साथ लॉन्च हुआ एलजी जी6, जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

Join Us icon

पिछले कई दिनों की चर्चा के बाद आखिर एलजी ने अपने फ्लैगशिप फोन जी6 का प्रदर्शन कर ही दिया। इस बारे में एलजी द्वारा पहले ही कुछ जानकारियां शेयर की गई थीं। यह फोन पिछले साल लॉन्च एलजी जी5 का ही अपग्रेड संस्करण है लेकिन इसमें मॉड्यूलर फीचर को कंपनी ने नहीं रखा है जैसा कि जी5 में देखने को मिला था। बावजूद इसके एलजी जी6 एक बेहद ही दमदार फोन कहा जा सकता है।

एलजी जी6 की बॉडी फुल मैटल की बनी है और यह देखन में बेहद ही स्टाइलिश है। फोन में 5.7-इंच की क्वाडएचडी प्लस फुलविज़न स्क्रीन दी गई है और इसका स्क्रीन रेजल्यूशन 2880×1440 पिक्सल है। कंपनी का दावा है​ कि यह विश्व का पहला फोन है जो इतना ज्यादा पिक्सल सपोर्ट करती है। इस क्वाडएचडी प्लस डिसप्ले का रेशियो 18:9 है तथा इसकी पिक्सल डेनसिटी 564 पीपीआई है। वहीं स्क्रीन गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्टेड है जो इसे खरोंच से बचाती है और मजबूती भी प्रदान करती है।

जानें रिलायंस जियो के नए प्लान के बारे में सबकुछ और क्या है प्राइम मेंबरशिप

फोन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 चिपसेट पर पेश किया गया है और इसमें आपको 2.5गीगाहर्ट्ज क्लॉक स्पीड वाला कोरयो प्रोसेसर देखने को मिलेग। इसके साथ ही 4जीबी रैम मैमोरी दी गई है। यह फोन 32जीबी और 64जीबी की इंटरनल मैमोरी के साथ उपलब्ध है। साथ ही मैमोरी कार्ड सपोर्ट भी है। स्मार्टफोन यूजर्स को शानदार विज़बिलिटी के साथ ही ग्रा​फिक्स का बेहतरीन अनुभव प्रदान करने के लिए इसमें एड्रीनो 530जीपीयू दिया गया है।
lg-g6-camera
एलजी जी6 एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 7.0 नुगट पर कार्य करता है और इसमें आपको एलजी यूएक्स 6.0 तकनीक से लैस है। इस फोन में पहली बार कंपनी ने एलजी असिस्टेंट फीचर्स से लैस कियाा है।

रिलायंस जियो शुरू करेगी कैब सर्विस, ओला और उबर के छूटेंगे पसीने

फोटोग्राफी के मामले में भी एलजी जी6 कम नहीं आंका जा सकता। इस फोन में 13+13-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है। वहीं कैमरे के साथ आपको आॅप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन और इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइहजेशन जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। वहीं एलजी ट्रेडमार्क लेजर आॅटोफोकस भी दिया गाय है जो तेजी से फोकस करने के लिए जाना जाता है। इस फोन में सेल्फी के लिए 5-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

कनेक्टिविटी के लिए एलजी जी6 में आपको यूएसबी टाइप सी के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर और 4जी वोएलटीई सपोर्ट मिलेगा। वहीं म्यूजिक के लिए भी यह फोन खास है। यह विश्व का पहला फोन है जो डॉ​ल्बी वीजन तकनीक से लैस है। इसके साथ ही इसमें एचडीआर 10 (हाई डायनेमिक रेंंज) सपोर्ट है। यह आॅडियो क्वालिटी को इन्हांस करता है।

पावरप बैकअप के लिउ इस फोन में 3,300 एमएएच की बैटरी दी गई है। वहीं कंपनी का दावा है कि फोन के साथ लगभग 200 डॉलर का ऐप बंडल मिलेगा। हालांकि यह फोन भारत में कब लॉन्च होगा इस बारे में कंपनी ने खुलासा नहीं किया है लेकिन आशा है​ कि अप्रैल अंत या मई में दस्तक दे सकता है।

No posts to display