एक नहीं दो स्क्रीन के साथ लॉन्च होगा एलजी जी8 थिंकक्यू स्मार्टफोन, सैमसंग के मुड़ने वाले फोन की हो सकती है छुट्टी

Join Us icon

इस महीने हुए कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो में एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने दुनिया के पहले मुड़नेवाला वाले ओएलईडी टीवी से परदा हटाया था। लेकिन इसकी स्क्रीन को उस समय एक बक्से में मोड़कर रखा जा सकता है, जब उसका इस्तेमाल न किया जाता हो। वहीं, अब सामने आ रही जानकारी के अनुसार कंपनी अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन को पेश करने की योजना बना रही है। अगले महीने होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में एलजी द्वारा एलजी जी8 थिंकक्यू फ्लैगशिप फोन को पेश किया जा सकता है।

इस बात की जानकारी साउथ कोरियन पब्लिकेशन नेवर द्वारा सामने आई है कि कंपनी जी8 थिंकक्यू में दो डिसप्ले होंगी। हालांकि, यह एक फोल्डेबल फोन नहीं होगा। लेकिन, इसमें आपको दो डिसप्ले मिलेंगे। कहा जा रहा है कि इसमें आपको एक सेकंड स्क्रीन अटैचमेंट के तौर पर मिलेगी। यह दूसरी सक्रीन एक केस में लगी होगी, जिसे आप अपने फोन में अटैच कर सकेंगे।

4जीबी रैम और स्नैपड्रैगन 821 चिपसेट के साथ लॉन्च हुआ एलजी क्यू9, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

एलजी जी8 थिंकक्यू को लेकर कहा जा रहा है यह देखने में ज़ेडटीई एक्सॉन एम स्मार्टफोन की तरह होगा जो कि डुअल डिसप्ले वाला था। जी8 थिंकक्यू में आपको एक ऑप्शन मिलेगा, जिसमें आप दूसरी स्क्रीन को अटैच कर सकेंगे। एलजी जी8 थिंकक्यू में दी गई दूसरी स्क्रीन में साइड के बेजल काफी स्लिम होंगे। दोनो स्क्रीन के बीच में एक जगह होगी। दोनो स्क्रीन को एक साथ लगाने पर डिवाइस की डिसप्ले बड़ी हो जाएगी। बता दें कि एलजी जी8 थिंकक्यू को लेकर फिलहाल कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन, अफवाह है कि कंपनी एमडब्लूसी 2019 में इस डिवाइस को पेश कर सकती है।

इंडिया में लॉन्च हो रहा है 5 कैमरे वाला एलजी वी40 थिंक, अमेज़न पर होगी सेल

गौरतलब है कि कंपनी ने पिछले साल अक्टूबर महीने में अपनी वी सीरीज़ में फ्लैगशिप स्मार्टफोन वी40 थिंक को लॉन्च किया था। एलजी की ओर यह फोन अंर्तराष्ट्रीय बाजार में पेश किया गया था जो अब भारत आने वाला है। अनमेजन इंडिया पर इस स्मार्टफोन को सेल के लिए 20 जनवरी को पेश किया जाएगा। एलजी कंपनी अपने हाईएंड फोन वी40 थिंक की कीमत के बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

No posts to display

Comments are closed.