डुअल डिसप्ले वाला LG G8X ThinQ इंडिया में हुआ लॉन्च, देखें इस शानदार स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स और कीमत

Join Us icon

भारतीय बाजार में अपना प्रोडक्ट पोर्टफोलियो बढ़ाते हुए तथा तकनीक का प्रदर्शन करते हुए टेक दिग्गज़ कंपनी LG ने नया डिवाईस G8X ThinQ लॉन्च किया है। एलजी जी सीरीज़ में आया यह डिवाईस एक डुअल सिम फोन है जिसमें फ्लैगशिप सेग्मेंट में एंट्री ली है। शानदार लुक और दमदार स्पेसिफिकेशन्स से लैस LG G8X ThinQ को कंपनी की ओर से 49,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है जो कल से ही भारतीय बाजार में सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा। आइये जानते हैं इस शानदार फोन से जुड़ी अनूठी तकनीक के बारे में।

LG G8X ThinQ को लेकर सबसे पहले तो यह साफ कर दें कि यह स्मार्टफोन दो डिसप्ले वाला नहीं है बल्कि इस फोन के साथ सेकेंडरी डिसप्ले को अलग से अटेच किया जाता है। कंपनी की ओर से स्मार्टफोन के साथ एक अलग से डिसप्ले पैनल दिया जाता है जिसे फोन के साथ जोड़कर एक साथ दो स्क्रीन पर काम किया जा सकता है। वहीं यूजर अपने यूज़ के अनुसार फोन की एक्स्ट्रनल डिसप्ले को हटाकर एक स्क्रीन पर भी काम कर सकते हैं। इस सेकेंडरी डिसप्ले को यूएसबी टाईप सी के जरिये जोड़ा जाता है जो बाहर से दिखाई नहीं देती है।

LG G8X ThinQ

फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो LG G8X ThinQ को 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 2,340 x 1,080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.4-इंच की फुलएचडी+ ओएलईडी वॉटरड्रॉप नॉच स्क्रीन सपोर्ट करता है। कंपनी की ओर से इस स्क्रीन को इन डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस किया गया है। बता दें कि फोन के साथ आने वाली सेकेंडरी डिसप्ले भी 6.4 इंच की ही है। य

LG G8X ThinQ launched in india with dual display specs price

LG G8X ThinQ को कंपनी की ओर से एंडरॉयड 9 पाई पर पेश किया गया है जो क्वॉलकॉम के पावरफुल स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट पर रन करता है। इंडिया में यह फोन 6 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च हुआ है जो 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। फोन की मैमोरी का माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए यह फोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है।

Samsung Galaxy S10 Lite की फुल स्पेसिफिकेशन लीक, फोन होगा स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट, 4500mAh बैटरी और 32MP सेल्फी कैमरा

फोन के बैक पैनल पर फ्लैश लाईट के साथ एफ/1.8 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है तथा साथ ही एफ/2.4 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का सुपर वाइड एंगल लेंस मौजूद है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए LG G8X ThinQ एफ/1.9 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। पावर बैकअप के लिए LG G8X ThinQ में 4,000एमएएच की बैटरी दी है जो कि क्वालकॉम क्विक चार्ज 3.0 को सपोर्ट करती है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here