मिलिट्री ग्रेड सुरक्षा के साथ LG K42 सिर्फ 10,990 रुपये में हुआ लाॅन्च, मजूबती ऐसी कि गिरने पर भी न टूटे स्क्रीन

Join Us icon

LG ने आज भारतीय बाजार में अपना प्रोडक्ट पोर्टफोलियो बढ़ाते हुए नया स्मार्टफोन LG K42 लाॅन्च किया है। एलजी के42 ने लो बजट सेग्मेंट में एंट्री ली है जो सिर्फ 10,990 रुपये की कीमत पर लाॅन्च हुआ है। 4,000एमएएच बैटरी और ट्रिपल रियर कैमरे से लैस इस स्मार्टफोन को MIL-STD-810G सर्टिफिकेशन के साथ बाजार में पेश किया गया है जो इसे अन्य स्मार्टफोंस के मुकाबले कहीं ज्यादा स्ट्रांग बनाता है।

एलजी के42 की स्पेसिफिकेशन्स तो बेहतर है ही लेकिन जो चीज इस फोन को अन्यों के खास बनाती है वह है इसका MIL-STD-810G सर्टिफाइड होना। इसे मिलिट्री ग्रेड सर्टिफिकेशन भी कहा जाता है, क्योंकि फोन की बाहरी शैल कुछ होती है जो इसे ठंड और गर्म जैसे माहौल में सुरक्षित रखती है तथा स्क्रैच व खरोंचों से बचाती है। सिर्फ इतना ही नहीं जमीन पर गिरने या किसी चीज से टकराने पर भी फोन डैमेज नहीं होता है। इस फोन का डायमेंशन 76.7 x 165.0 x 8.4एमएम तथा वज़न 182ग्राम का है।

lg-k42-with-military-grade-durability-launched-in-india-specs-price-sale

LG K42

एलजी के42 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह फोन पंच-होल डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है। स्क्रीन के दोनों साईड जहां बेजल लेस हैं वहीं उपर और नीचे की ओर हल्का सा बॉडी पार्ट मौजूद है। स्क्रीन के उपरी ओर ठीक बीच में सेल्फी कैमरे से लैस पंच-होल दिया गया है जो बाॅडी से थोड़ा दूर स्क्रीन पर मौजूद है। यह फोन 6.6 इंच की एचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करता है। यह भी पढ़ें: रियलमी ने लाॅन्च किया आज की तारीख का ‘आउट डेटिड’ फोन Realme C20, जाने क्यों कहा जाएगा पिछड़ा

LG K42 को एंडरॉयड 10 ओएस पर पेश किया गया है जो एलजी यूएक्स पर काम करता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 2.0गीगाहर्ट्ज़ क्लाॅक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक का हीलियो पी22 चिपसेट दिया गया है। इंडियन मार्केट में यह नया फोन 3 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च किया गया है जो 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। फोन मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया भी जा सकता है।

lg-k42-with-military-grade-durability-launched-in-india-specs-price-sale

फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो एलजी के42 स्क्वायर शेप का क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जिसके साथ 5 मेगापिक्सल का सुपर वाइड लेंस, 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मौजूद है। इसी तरह सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। यह भी पढ़ें: Samsung फैन्स के लिए बड़ी खबर, आ रहा है Samsung Galaxy S21 4G माॅडल, कीमत में होगी भारी कमी

LG K42 डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। एलजी ने अपने फोन को गूगल असिटेंट, गूगल लेंस जैसे फीचर्स से लैस कर बाजार में उतारा है। 3.5एमएम जैक और बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ सिक्योरिटी के लिए जहां फोन में साईड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं यह फोन फेस अनलाॅक फीचर भी सपोर्ट करता है वहीं पावर बैकअप के लिए एलजी के42 में 4,000एमएएच की बैटरी दी गई है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here