एलजी ने लॉन्च किए तीन एयर प्यूरिफायर

राजधानी दिल्ली में दूषित होती हवा लोगों के स्वास्थय पर गंभीर खतरे की तरह मंडरा रही है। सब लोग अपने बचाव के लिए तरह तरह का उपाय आज़मा रहे हैं। वहीं इस समस्या को समझते हुए टेक कंपनी एलजी ने भी अपने ब्रांड के तहत एयर प्यूरिफायर की रेंज पेश की है। लोगों तक इस प्यूरिफायर की पहॅुंच आसान बनाने के लिए कपंनी ने जीरो डाउन पेमेंट के साथ इसे 15 महीनों के ईएमआई आॅप्शन पर पेश किया है।
तीन महीने में शाओमी ने भारत में बेचे 92 लाख स्मार्टफोन, रेडमी नोट4 रहा नंबर वन
एलजी ने प्यूरी केयर नाम से तीन एयर प्यूरिफायर मॉडल पेश किए हैं। इन एयर प्यूरिफायर के फीचर्स की बात करें तो यह 360डिग्री तक हवा को शुद्ध करने की क्षमता रखता है। यह प्यूरिफायर 7.5 मीटर तक शुद्ध हवा को फेंकने की क्षमता रखता है जो स्टीम के जरिये भी हवा को घर के हर कोने में पहॅुंचाता है।
एयर प्यूरिफायर की क्षमता बनाए रखने के लिए इसमें 6 स्टैप्स फिल्टरेशन के साथ ही पीएम 1.0 स्मार्ट सेंसर लगाया गया है। बेबी केयर मोड के साथ ही इसमें स्मार्टथिंक तकनीक दी गई है, जो जमीन के स्तर तक की हवा को शुद्ध करने में सक्षम है।
आॅनर 7एक्स अमेज़न इंडिया पर हुआ लिस्ट, रजिस्ट्रेशन शुरू मिलेंगे ढ़ेर सारे आॅफर
स्मार्ट डिसप्ले तथा क्वाईट आॅपरेशन जैसे फीचर्स से लैस एलजी प्यूरी केयर एयर प्यूरिफायर पर एचडीएफसी कार्ड धारकों को अतिरिक्स बेनिफिट भी दिए जा रहे हैं। कीमत की बात करें तो इसका AS60GDWTO मॉडल 59,930 रुपये, AS95GDWTO मॉडल 98,080 रुपये तथा AS40GWWKO मॉडल 43,580 रुपये में शापिंग साइट अमेज़न इंडिया से खरीदा जा सकता है।