5.7-इंच की क्वाडएचडी प्लस डिसप्ले से लैस हो सकता है एलजी जी6

Join Us icon

एलजी के बहुप्रतीक्षित फोन जी6 को लेकर कुछ दिनों पहले ही माय स्मार्ट प्राइस द्वारा 360डिग्री की वीडियो लीक की गई थी, जिसके बाद फोन के डिजाईन, डिसप्ले तथा फ़ीचर्स की कुछ अहम जानकारियां सामने आई थी। वहीं अब इस कोरियन कंपनी द्वारा 1440×2880 पिक्सल रेज्यूलेशन वाली 5.7-इंच की क्वाडएचडी प्लस डिसप्ले लॉन्च की गई है। इसके बाद से यह कयास लगाए जा रहे हैं कि जी6 को इसी डिसप्ले पर पेश किया जाएगा।

शाओमी रेडमी 4एक्स की जानकारी हुई लीक, जानें कैसा होगा यह फोन

एलजी की ओर से पेश की गई डिसप्ले दुनिया का पहली ऐसी डिसप्ले है जो 1440×2880 पिक्सल सपोर्ट करती है। 5.7-इंच वाली इस क्वाडएचडी प्लस डिसप्ले का रेशियो 18:9 है तथा इसकी पिक्सल डेनसिटी 564 पीपीआई है।

lg-qhd-disply-g6-1 91Mobiles

फिलहाल अगर सिर्फ इस डिसप्ले की बात करें तो इसके निर्माण में इनटच टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया गया है जो इसका टच बेहतर बनाती है तथा साथ ग्लास से कवर न होने के कारण यह फोन के फ्रेम को भी पतला रखती है। इस डिसप्ले में दिया गया 18:9 रेशियो यूजर्स को बेहतर वीडियो क्वालिटी देता है तथा मल्टी टास्किंग और डुअल स्क्रीन जैसे फ़ीचर्स इस डिसप्ले को अन्यों से खास बनाते हैं।

lg-g6 91Mobiles

इस डिसप्ले की लॉन्चिंग के यह बात काफी हद तक साफ हो जाती है कि एलजी नए स्मार्टफोन जी6 में इसी का प्रयोग कर सकती है। जी6 के डिजाईन और फ़ीचर्स की बात ​कि जाए तो फोन में इस डिसप्ले के साथ रियल पैनल पर मेटालिक फ्रेम हो सकता है।

नोकिया के स्मार्टफोन में होगा एआई असिस्टेंट ‘विकी’

फोटोग्राफी के लिए जी6 में डुअल एलईडी फ्लैश के साथ डुअल रियर कैमरा दिए जाने की उम्मीद है तथा बैक पैनल पर ही फिंगरप्रिंट सेंसर भी हो सकता है। फोन के उपरी पैनल पर 3.5एमएम आॅडियो जैक, निचले पैनल पर यूएसबी टाईप-सी पोर्ट तथा दाईं तरफ वॉल्यूम की देखने को मिल सकती है।

No posts to display