
LG के बारे में कुछ समय पहले ही खबर आई थी कि यह कंपनी भारत में एंटी चाइना कैंपेन के चीनी ब्रांड्स के बहिष्कार किए जाने के बाद इंडियन मार्केट के लिए एक नई स्ट्रेटजी बना रही है। यह साउथ कोरियन कंपनी भारत में अपना प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार करने की योजना बना रही है जिसके तहत इस तिमाही में तकरीबन 6 नए एलजी मोबाइल इंडिया में लॉन्च किए जा सकते हैं। पिछले दिनों LG K31 नाम का एक नया फोन सामने आया था। वहीं अब फिर से एलजी के एक और नए फोन LG Q92 5G का भी खुलासा हो गया है।
LG Q92 5G को गूगल प्ले कंसोल पर स्पॉट किया गया है जहां फोन अपनी फोटो के साथ ही स्पेसिफिकेशन्स के साथ लिस्ट किया गया है। पहले LG K31 और अब LG Q92 5G सामने आने से माना जा रहा है कि कंपनी जल्द ही भारत में अपने नए मोबाइल फोंस का लॉन्च शुरू कर सकती है। एलजी क्यू92 5जी की लिस्टिंग को एमएसपी वेबसाइट ने सबसे पहले कवर किया है। आपको बता दें कि LM-Q920N मॉडल नंबर वाले एलजी फोन का एक लीक पहले भी सामने आ चुका है।
LG Q92 5G
एलजी क्यू93 5जी की लुक व डिजाईन की बात करें तो फोटो में एलजी क्यू92 5जी को पंच-होल डिसप्ले पर बना दिखाया गया है जो डिसप्ले के उपरी ओर ठीक बीच में दी गई है। फोन के बाएं पैनल पर तीन बटन नज़र आए हैं जो वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन हो सकते हैं। वहीं फोन के दाएं पैनल पर एक सेंसर नज़र आ रहा है जो फिंगरप्रिंट सेंसर इम्बेडेड हो सकता है। फोटो में डिसप्ले के दोनों साईड जहां बेजल लेस हैं वहीं उपर व नीचे की ओर बॉडी पार्ट दिया गया है।
गूगल प्ले कंसोल की बात करें तो यहां LG Q92 5G की कई अहम स्पेसिफिकेशन्स की खुलासा हुआ है। इस लिस्टिंग में फोन को 2400 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली यानि फुलएचडी+ डिसप्ले पर बना बताया गया है। लिस्टिंग में स्क्रीन साईज का खुलासा तो नहीं हुआ है लेकिन यह साफ हो गया है कि एलजी क्यू92 की डिसप्ले 420DPI सपोर्ट करेगी। उम्मीद की जा सकती है यह फोन एलसीडी डिसप्ले सपोर्ट करेगा।
LG Q92 5G को गूगल प्ले कंसोल पर एंडरॉयड 10 ओएस से लैस दिखाया गया है जिसके साथ ही फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 765जी चिपसेट दिए जाने की बात कही गई है। लिस्टिंग में नए एलजी फोन को 6 जीबी रैम मैमोरी से लैस दिखाया गया है जिसके साथ ही ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 620 जीपीयू दिए जाने की बात कही गई है। फोन की स्पेसिफिकेशन्स देखते हुए माना जा सकता है कि यह फोन मिड बजट में लॉन्च किया जाएगा। बहरहाल फोन की पुख्ता डिटेल के लिए LG की घोषणा का इंतजार किया जा रहा है।
एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स मोबाइल कम्यूनिकेशन और बिजनस हेड ने कुछ दिनों पहले कहा था कि LG का फोकस अफोर्डेबल सेगमेंट पर है और कंपनी 15,000 से कम कीमत वाले स्मार्टफोंस को लॉन्च करने वाली है। अधिकारी के अनुसार एलजी कंपनी विभिन्न कैटगरी में छह फोन लॉन्च करेंगे – जो कि 10,000 श्रेणी से शुरू होकर आगे की कैटगरी में शामिल होंगे। कंपनी इंडिया में टैबलेट डिवाईस लाने की तैयारी में है और इसके अलावा LG भारत में 15 गुना तक प्रॉडक्शन बढ़ाने की कोशिश में है।




















