एलजी ने लॉन्च किए तीन नए फोन LG W41, W41+ और W41 Pro, शानदार स्पेसिफिकेशन्स से लैस हैं ये नॉन चीनी हैंडसेट

Join Us icon

दक्षिण कोरियाई ब्रांड LG ने आज भारत में अपनी नई बजट सेगमेंट वाली W41 सीरीज़ को पेश कर दिया है। इस सीरीज में कंपनी ने तीन नए स्मार्टफोन को पेश किया गया है, जिसमें एलजी डब्ल्यू 41, डब्ल्यू 41 + और डब्ल्यू 41 प्रो शामिल हैं। तीनों फोन स्पेसिफिकेशन्स और डिजाइन के मामले में लगभग एक जैसे ही हैं। हालांकि, रैम व स्टोरेज के मामले में थोड़े अलग हैं। जैसे कि तीनों मॉडल 6.5-इंच HD + पंच-होल डिस्प्ले और 48MP क्वाड कैमरा सेटअप के साथ आते हैं। आइए आगे जानते हैं इन फोन के बारे में सबकुछ।

डिजाइन

एलजी W41 सीरीज में एक सेल्फी कैमरे के लिए एक पंच-होल डिसप्ले दिया गया है। इसके अलावा रियर पर क्वाड रियर कैमरा सेटअप और फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इतना ही नहीं फोन में दांयी तरफ वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन दिया गया है। इसके अलावा हैंडसेट में एक गूगल असिस्टेंट बटन मौजूद है।

lg-w41-pro-1

स्पेसिफिकेशन्स

अगर बात करें LG के W41, W41+ और W41 Pro की स्पेसिफिकेशन्स की तो इनके सभी फीचर्स बिल्कुल एक जैसे ही हैं। इसमें 6.5-इंच एचडी+ फुल विजन डिसप्ले के साथ 20:9 आसपेक्ट रेश्यो दिया गया है। इसके अलावा फोन में 2.3GHz ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G35 SoC है। इसे भी पढ़ें: 10,000 रुपए सस्ता हुआ सबसे अनोखा फोन LG Wing, जानें क्या है नया प्राइस

साथ ही डिवाइस एंडरॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम और 4G कनेक्टिविटी के साथ डुअल सिम सपोर्ट है। वहीं, LG W41 सीरीज में पावर बैकअप के लिए 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि फास्ट चार्जिंग के साथ आता है। इसमें चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सीप पोर्ट है। साथ ही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है।

lg-w41

साथ ही एलजी W41 लाइनअप के रियर में क्वाड कैमरा सेटअप है। इस सेटअप के अंदर 48MP प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड अंसर, 2MP डेप्थ और 5MP मैक्रो सेंसर के साथ एलईडी प्लैश है। इतना ही नहीं इन फोन्स में रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर सिक्योरिटी के लिए, गूगल असिस्टेंट, और स्टैंडर्ड कनेक्टिविटी ऑप्शन जैसे बल्टूथ v5.0 और वाई-फाई है। स्मार्टफोन का साइज 166.5 x 77.3 x 9.3 (mm) और वजन 201 ग्राम है। इसे भी पढ़ें: मिलिट्री ग्रेड सुरक्षा के साथ LG K42 सिर्फ 10,990 रुपये में हुआ लाॅन्च, मजूबती ऐसी कि गिरने पर भी न टूटे स्क्रीन

कीमत

जैसा कि हमने पहले बताया कि इस सीरीज के अंदर पेश किए गए फोन्स में एकमात्र अंतर रैम और स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन का है। इस सीरीज की शुरुआती कीमत 13,490 रुपए है। हालांकि, कंपनी ने अभी सभी मॉडल्स की अलग-अलग कीमत का खुलासा नहीं किया है। वहीं, LG W41 में 4GB रैम + 64GB स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा LG W41+ और LG W41 Pro में क्रमश: 4GB jwc + 128GB स्टोरेज और 6GB रैम + 128GB स्टोरेज दी गई है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here