एक iPhone 12 Pro Max की कीमत में मिल जाएंगे 10 LG Wing फोन

ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर चल रही Electronics Sale में कई गैजेट्स पर शानदार डिस्काउंट दिया जा है जो यूजर्स के लिए बेहद किफायती डील साबित हो सकती है। इसी क्रम में कई महंगे स्मार्टफोन्स को बेहद सस्ते में बेचा जा रहा है। हालांकि, यह सेल आज रात 12 बजे खत्म होने वाली है। वहीं, इसी सेल में LG का एक प्रीमियम स्मार्टफोन LG Wing जबरदस्त ऑफर के साथ उपलब्ध कराया गया है। यूजर्स इस फोन को आधी से कीमत में खरीद अपने घर ला सकते हैं। लेकिन, अगर आप इस फोन को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको बिल्कुल भी देरी नहीं करनी चाहिए। यह कम कीमत में आपके लिए फायदा का सौदा साबित हो सकता है। आइए आगे आपको LG Wing पर मिलने वाली डील्स के बारे में पूरी जानकारी देते हैं।
LG Wing Price
LG Wing को कंपनी ने 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया था। इस डिवाइस का लॉन्चिंग प्राइस 69,999 रुपए था। लेकिन, कुछ समय पहले इस फोन की कीमत में 40,000 रुपए की कटौती कर इसकी कीमत को 29,999 रुपए कर दिया गया था। इसी कीमत में यह Flipkart पर भी मौजूद है। लेकिन, फिर भी इस फोन को आधी कीमत में खरीदा जा सकता है।
LG Wing Offer
इस फोन के साथ फ्लिपकार्ट पर 14,600 रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। अगर आप अपना पुराना फोन एक्सचेंज कर इसे खरीदते हैं तो 8 जीबी रैम वाला दमदार LG Wing स्मार्टफोन 15,399 रुपए में मिल सकता है। इस हिसाब से आप 1 लाख से भी ऊपर की कीमत वाले फोन iPhone 12 Max Pro की जगह 10 एलजी विंग फोन खरीद सकते हैं।
एलजी ने बंद किया मोबाइल बिजनेस लेकिन फिर भी LG फोन लेना समझदारी
कंपनी ने हाल ही में अपने मोबाइल बिजनेस को बंद करने की बात कही थी। लेकिन, अगर आप यह फोन इसलिए नहीं ले रहे हैं तो आपको बता दें कि LG ने कंफर्म किया है कि वह साल 2019 के बाद से रिलीज किए सभी प्रीमियम स्मार्टफोन्स के लिए OS अपडेट उपलब्ध कराएगा।
कंपनी के G सीरीज, V सीरीज, VELVET, और Wing स्मार्टफोन को कंपनी तीन साल OS का अपडेट ऑफर करेगी। LG Wing स्मार्टफोन को कंपनी ने Android 10 के साथ पेश किया था। ऐसे में इस फोन को Android 11, Android 12, और Android 13 OS का अपडेट मिलेगा।
LG Wing स्पेसिफिकेशन्स और फीचर
LG Wing स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें आपको 6.81-इंच की P-OLED FHD+ डिसप्ले मिलता है, जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 20.5:9 है। इसके अलावा स्मार्टफोन में 3.9-इंच की सेकेंडरी G-OLED डिसप्ले भी है, जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 1.15:1 और रेजलूशन Full HD+ (1080 x 1240 पिक्सल) है। इस फोन में Snapdragon 765G चिपसेट के साथ 8GB LPDDR4x RAM के साथ आता है।
वहीं, LG Wing स्मार्टफोन में मौजूद फोटोग्राफी की बात करें तो फोन में 64 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा लेंस और 12 मेगापिक्सल का गिंबल मोशन कैमरा दिया है। इसके साथ ही LG के इस फोन में 32 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 6 मोशन सेंसर और स्टेबलाइजेशन सॉफ्टवेयर दिया गया है। साथ ही पावर बैकअप के लिए LG Wing स्मार्टफोन में 4,000mAh की बैटरी और 25W क्विक चार्च 4.0 और 10W वायरलैस चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।