Amazon से ऑर्डर किया माउथवॉश, डिब्बा खोला तो निकला Redmi Note 10 और फिर…

Join Us icon

अक्सर खबरें सुनने में आती है कि महंगा मोबाइल फोन ऑनलाइन शॉपिंग साइट से ऑर्डर किया लेकिन, बॉक्स में से साबुन या फिर ईंट जैसे कुछ प्रोडक्ट निकला। लेकिन, इस बार ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे। दरअसल, यह मामला अपने आप में अलग है क्योंकि इस बार ई-कॉमर्स साइट से ऐसी गलती हुई कि ग्राहक भी परेशान होने की जगह पहले तो खूब हंसा होगा। दरअसल, मुंबई में एक शख्स ने Amazon से माउथवॉश ऑर्डर किया, जिसकी कीमत 500 रुपए से भी कम है। लेकिन, जब बॉक्स ओपन किया तो उसके सामने हजारों रुपए का Redmi Note 10 रखा था। हालांकि, ट्विटर पर इस शख्स इस बात की जानकारी कंपनी को टैग कर दी है।

क्या था मामला

मुंबई के रहने वाले Lokesh Daga इसी महीने 10 मई को 396 रुपये में कोलगेट माउथवॉश की बॉटल ऑर्डर की थी। लेकिन जब डिलीवरी हुई, तो उनको रेडमी नोट 10 मिला, जिसकी कीमत 13 हजार रुपये थी। इस मामले को लेकर Lokesh ने ट्विटर पर इसकी शिकायत की और ई-कॉमर्स की दिग्गज कंपनी और स्मार्टफोन कंपनी दोनों को टैग किया। हालांकि, लोग शख्स की किस्मत पर भरोसा नहीं कर रहे हैं। ट्वीट के रिप्लाई में लोग लोकेश को लकी बताते हुए कंपनी से खुद के लिए भी ऐसी लकी स्कीम मांग रहे हैं। इसे भी पढ़ें: पुराने फोन से नए SmartPhone में ऐसे करें कॉन्टैक्ट्स ट्रांसफर, ये रहा सबसे सिंपल तरीका

ट्विट कर दी जानकारी

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘हेलो अमेजन, मैंने ORDER # 406-9391383-4717957 के माध्यम से कोलगेट माउथ वॉश ऑर्डर किया और इसके बजाय एक @RedmiIndia नोट 10 मिला. चूंकि माउथवॉश पर रिटर्न का ऑप्शन नहीं है, तो मैं एप से रिटर्न नहीं कर पा रहा हूं।’ इसे भी पढ़ें: 18 मई से शुरू हो रहा है BATTLEGROUNDS MOBILE INDIA, सिर्फ 5 प्वाइंट्स में जानें कैसे करें रजिस्ट्रेशन

पहले भी सामने आ चुका है ऐसा मामला

हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब ऐसा मामला सामने आया है। पिछले साल भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आया था जब पुणे के एक शख्स ने 300 रुपए का स्किन लोशन ऑर्डर किया था, जिसकी जगह उसे 19,000 रुपये के वायरलेस हेडफोन भेज दिया गया था। हालांकि, इस मामले में ई-कॉमर्स साइट ने शख्स को हेडफोन रखने के लिए कहा था क्योंकि प्रोडक्ट रिटर्न नहीं हो सकता था। इस मामले पर लोगों की ओर से काफी प्रतिक्रिया आई थी, जिसमें एक व्यक्ति ने अपने पुराने एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए बताया कि उसने आफ्टरशेव क्रीम मंगाई थी, उसकी जगह उसे लिनोवो टैब-4 मिला था।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here