NxtQuantum OS से लैस नया स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च, माधव शेठ ने किया टीज

Join Us icon
Highlights

  • Madhav Sheth ने अपने आधिकारिक X हैंडल पर एक नए स्मार्टफोन को टीज़ किया है।
  • यह नया स्मार्टफोन NxtQuantum OS पर काम करेगा।
  • यह डिवाइस उस Alcatel V3 Ultra से अलग है, जिसे जल्द ही भारत में लॉन्च किए जाने की तैयारी है।

HTech के फाउंडर Madhav Sheth ने पिछले महीने पुष्टि की थी कि वे Nxtcell टीम के साथ मिलकर Alcatel स्मार्टफोन को भारत में लाने पर काम कर रहे हैं। वहीं, आज एक नया स्मार्टफोन टीज किया है जो NxtQ और NxtQuantum OS से लैस होगा और जल्द ही भारत में दस्तक देगा। आइए, आगे इस नए डिवाइस की अब तक आई डिटेल्स जानते हैं।

NxtQuantum OS पर चलने वाला नया स्मार्टफोन टीज

  • Sheth ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट में आगामी स्मार्टफोन को टीज किया है, जिसे ‘imagined and built in India’ बताया गया है। टीजर के संदेश से संकेत मिलता है कि इस नए स्मार्टफोन को भारत में डिजाइन किया गया है और इसका निर्माण भी स्थानीय स्तर पर ही किया जाएगा।
  • पोस्ट में यह भी खुलासा किया गया है कि यह स्मार्टफोन NxtQuantum OS पर चलेगा।

  • इस आगामी स्मार्टफोन और उसके ऑपरेटिंग सिस्टम से जुड़ी जानकारियां फिलहाल बेहद सीमित हैं। हालांकि इस मोबाइल OS के लिए एक समर्पित वेबसाइट मौजूद है, लेकिन उस पर भी Sheth द्वारा टीज की गई जानकारियों से अधिक कुछ उल्लेख नहीं किया गया है।
  • इसके अलावा, Flipkart पर आई एक लिस्टिंग से यह जानकारी सामने आई है कि यह नया स्मार्टफोन भारत में ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के जरिए खरीदा जा सकेगा।
  • यह जिक्र करना महत्वपूर्ण है कि 12 मई को Sheth द्वारा टीज किया गया यह NxtQuantum OS-पावर्ड स्मार्टफोन, Alcatel और Sheth द्वारा पहले टीज किए गए स्मार्टफोन से अलग है।

पिछले महीने Alcatel ने घोषणा की थी कि वह भारत में कई नए डिवाइस लॉन्च कर भारतीय बाजार में कदम रखेगा, जिसकी शुरुआत एक स्टाइलस वाले स्मार्टफोन से की जाएगी। इसके बाद इसी महीने की शुरुआत में, Madhav Sheth ने एक अलग X पोस्ट में खुलासा किया कि Alcatel जल्द ही भारत में Alcatel V3 Ultra लॉन्च करेगा।
यह स्मार्टफोन स्टाइलस के साथ आएगा और इसके पीछे गोल कैमरा सेटअप होगा।

Flipkart पर इस स्मार्टफोन की लिस्टिंग से पता चलता है कि यह पंच-होल डिस्प्ले के साथ आएगा। लिस्टिंग यह भी दर्शाती है कि यह आने वाला स्मार्टफोन नेक्स्ट-जेनरेशन स्क्रीन से लैस होगा, जिसमें रीडिंग, वॉचिंग, स्क्रॉलिंग और क्रिएटिंग के लिए अलग-अलग डेडिकेटेड मोड्स मिलेंगे।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here