इंजीनियरिंग के छात्र ने बनाई रेट्रो लुक वाली शानदार इलेक्ट्रिक कार, 30 रुपये में चलती है 185 किमी

Join Us icon

इलेक्ट्रिक व्हीकल देश में तेज़ी से पॉपुलर हो रहे हैं। भारत की ऑटो कंपनियां इलेक्ट्रिक कार और स्कूटर लॉन्च कर रही हैं। देश में फ़िलहाल इलेक्ट्रिक व्हीकल की क़ीमत काफ़ी ज़्यादा है। ऐसे में मध्यप्रदेश के सागर जिले के इंजीनियरिंग के छात्र हिमांशु भाई पटेल ने अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक कार बनाकर सुर्खियों में है। दैनिक भास्कर की ख़बर में बताया गया है कि हिमांशु ने यह इलेक्ट्रिक कार को मात्र 2 लाख रुपये की क़ीमत में बनाी है। यह इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज में 185 किमी चलती है। हिमांशु का कहना है कि इस कार को एक बार फ़ुल चार्ज करने का खर्च मात्र 30 रुपये हैं।

3 से 4 घंटे में होती है फुल चार्ज

हिमांशु भाई पटेल ने अपनी इलेक्ट्रिक कार को लेकर दावा किया है कि यह चलने के साथ-साथ भी चार्ज होती रहती है। हिमांशु गांधीनगर के प्राइवेट कॉलेज से इंजीनियरिंग कर रहे हैं। हिमांशु की इलेक्ट्रिक कार रिमोट से स्टार्ट होती है। इसके साथ ही इसमें दिए इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में स्पीड के साथ साथ बैटरी स्टेटस को बताता है। इस कार में फ़ास्ट चार्ज भी दिया गया है। फ़ुल चार्ज होने में इस कार को क़रीब 180 से 240 मिनट लगते हैं।

इस कार की टॉप स्पीड 50 किमी प्रति घंटा है। इसके साथ ही रिवर्स मोड़ भी दिया गया है। इस कार में सिक्योरिटी अलार्म भी दिया है। इस इलेक्ट्रिक कार में एमसीबी बॉक्स भी लगाया गया है जो किसी तहर के फ़ॉल्ट पर ट्रिप हो जाएगा। यह भी पढ़ें : Xiaomi 12 Lite और Xiaomi 12 Lite Zoom स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक, जानें क्या होंगी खूबियां

हिमांशु की इलेक्ट्रिक कार के डिज़ाइन की बात करें तो यह रेट्रो डिज़ाइन के साथ आती है। इस कार में फ़्रंट विंडशील्ड फोल्डिंग डिज़ाइन के साथ आता है। इसके साथ ही सीट के बैटरी 12V की चार बैटरी लगाई गई हैं। इसके साथ ही बैक सीट रिवर्स फेंसिंग हैं। इसके साथ ही इस कार के बोनस के नीचे स्टेपनी दी गई है। यह भी पढ़ें : Moto Edge X30 स्मार्टफोन 60MP सेल्फी कैमरा, डुअल 50MP रियर कैमरा और 68W फास्ट चार्जिंग के साथ होगा लॉन्च

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here