ई-स्कूटर लॉन्च करने के बाद इलेक्ट्रिक कार लाने की तैयारी कर रही Ola, कंपनी प्रमुख ने शेयर की जानकारी

Join Us icon
प्रतीकात्मक तस्वीर

इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) भारत में तेज़ी से लोकप्रिय हो रहे हैं। तेल की बढ़ती क़ीमत के बाद कंपनियां भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर और कार लॉन्च कर रही है। Ola ने कुछ महीने पहले ही इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है। कंपनी ने पहले कई इलेक्ट्रिक व्हीकल्स लॉन्च को लेकर इशारा किया था। अब इसे लेकर कंफर्म डिटेल सामने आई है कि इस कड़ी में कंपनी इलेक्ट्रिक कार भी लॉन्च करेगी। ओला को अपने लेटेस्ट इलेक्ट्रिक व्हीकल के दस लाख इलेक्ट्रिक रजिस्ट्रेशन मिले हैं। यह कंपनी के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। संभवत: यही कारण है कि कंपनी अब इलेक्ट्रिक कार पर फ़ोकस कर रही है।

जापान की सॉफ्टबैंक ग्रुप और सिंगापुर की टेमासेक होल्डिंग कंपनी ने ओला पर निवेश किया है। ओला की चीफ़ एक्सक्यूटिव ऑफ़िसर भाविश अग्रवाल का कहना है कि कंपनी साल 2023 में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करेगी। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य भारत में ग्लोबल इलेक्ट्रिक व्हीकल हब बनाना है। ओला भारत में बैटरी सेल प्रोडक्शन के लिए मैन्यूफ़ैक्चरिंग प्लांट सेटअप करने की तैयारी कर रही है।

Ola S1 और Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर

ओला फ़िलहाल भारत में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 और S1 Pro की डिलीवरी पर फ़ोकस कर रही है। कंपनी के प्रमुख भाविश अग्रवाल ने कंफर्म किया है कि कंपनी ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी 15 दिसंबर से शुरू करेगी। Ola S1 और S1 Pro को कंपनी ने भारत में क्रमश: 99,999 रुपये और 1.29 लाख रुपये की कीमत (एक्स-शोरूम) में पेश किया है। कंपनी का कहना है कि Ola S1 Pro ई-स्कूटर की टॉप स्पीड 115 किमी/घंटा और S1 की टॉप स्पीड 90 किमी/घंटा है। यह भी पढ़ें : Ola Electric S1 और S1 Pro स्कूटर का ख़त्म होगा इंतज़ार, इस दिन से शुरू होगी डिलीवरी

इसके साथ ही रेंज की बात करें तो Ola S1 सिंगल चार्ज में 121 किमी और S1 Pro सिंगल चार्ज में 180 किमी की रेंज ऑफर करता है। ओला के दोनों S1 और S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर फास्ट चार्ज की मदद से 18 मिनट की चार्जिंग में 75 किमी की रेंज ऑफर करते हैं। होम चार्जर से S1 को फुल चार्ज करने में 4 घंटे 48 मिनट और S1 Pro को फुल चार्ज में 6 घंटे 30 मिनट लगते हैं। यह भी पढ़ें : Xiaomi और Huawei ने ईवी प्रोजेक्ट में तेजी लाने के लिए इस कंपनी से मिलाया हाथ, जानें क्या है प्लानिंग

लेटेस्ट वीडियो : स्मार्टफोन बनाने वाली ये कंपनियां जल्द लॉन्च करेंगी इलेक्ट्रिक कार

News Source – CarToq

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here