
मोबाईल का महाकुंभ कहे जाने वाले मोबाईल वर्ल्ड कांग्रेस का 2017 संस्करण कई मायनों में खास रहा। नोकिया की भागीदारी और नोकिया 3310 की वापसी के साथ ही नामी कंपनियों ने अपने प्रोडक्ट्स व तकनीकें पेश की। इसी मंच के जरिये मीजु ने भी अपनी सुपर एमचार्य टेक्नोलॉजी प्रस्तुत कर तकनीकी दुनिया को चौंकाया।
पैनोसोनिक ने लॉन्च किए 10 हजार रुपये के बजट में दो 4जी स्मार्टफोन
एमडब्ल्यूसी 2017 में मीजु ने सुपर एमचार्ज टेक्नोलॉजी को पेश किया है। अपनी इस नई तकनीक को प्रस्तुत को पेश करते हुए मीजु ने दावा किया है कि इस तकनीक के जरिये किसी भी स्मार्टफोन को अन्य चार्जिंग तकनीक से 11 फीसदी ज्यादा तेजी से चार्ज किया जा सकता है। मीजु ने कहा है कि यह तकनीक 3,000 एमएएच की बैटरी को मात्र 20 मिनट में फुल चार्ज कर सकती है।
मीजु के मुताबिक सुपर एमचार्ज तकनीक से कोई भी स्मार्टफोन पहली पांच मिनट में 30 प्रतिशत तक चार्ज हो सकता है। यह चार्जिंग तकनीक क्विक चार्ज सपोर्ट और वीओओसी से अत्याधिक फास्ट और सुरक्षित है।
एक्सनोस चिपसेट पर लॉन्च होगा सैमसंग गैलेक्सी एस8 का इंटरनेशनल वेरिएंट
मीजु का कहना है कि यह तकनीक बेहद कम पावर कन्ज्यूम करती है तथा बिजली की खपत में भी बचत करती है। अपनी खास तकनीक की वजह से यह फोन को गर्म होने से भी बचाती है और चार्जिंग के दौरान स्मार्टफोन को 39 डिग्री तक ठंडा रखने में सक्षम है।



















