लॉन्च हुआ दुनिया का पहला फोन जिसमें नहीं है कोई भी छेद और न ही कोई बटन, सोचें कैसे करेगा यह काम ?

Join Us icon

स्मार्टफोन तकनीक बेहद तेजी से बदल रही है और इसे हम सब देख पा रहे हैं। बॉडी पार्ट को कम करते हुए बेजल लेस फोन बने जिनकी जगह अब नॉच व वॉटरड्रॉप डिसप्ले से होते हुए पंच-होल डिसप्ले ने ले ली है। स्मार्टफोन तकनीक को एक कदम और आगे ले जाते हुए टेक कंपनी मीजू ने आज टेक मंच पर बेहद ही अनूठा डिवाईस पेश कर दिया है। मीजू ने कई दिनों पहले ही घोषणा कर दी थी कि कंपनी ‘होल लेस’ स्मार्टफोन ला रही है। और आज मीजू ने ऐसा फोन लॉन्च कर दिया है जिसमें एक भी होल यानि एक भी छेद नहीं है।

मीजू की ओर से ‘मीजू ​ज़ीरो’ अंर्तराष्ट्रीय मंच पर पेश कर दिया गया है। कंपनी ने इस फोन को फिलहाल चीनी बाजार में उतारा है जो आने वाले दिनों में ग्लोबल मार्केट में कदम रखेगा। मीजू ने अपने इस फोन को पूरी तरह से होल लेस ही रखा है। इस फोन में ​न तो सिर्म कार्ड स्लॉट दिया गया है और न ही कोई यूएसबी पोर्ट है। इसी तरह कंपनी ने इस फोन में ऑडियो जैक व स्पीकर ​ग्रिल के साथ ही कोई हार्डवेयर बटन भी नहीं दिया है।

मीजू का कहना है कि कंपनी को मीजू ज़ीरो के निर्माण में 2 साल का समय लग गया है। इस फोन में मौजूद एडवांस तकनीक के लिए कंपनी ने अलग अलग करके कुल 75 पेटेंट अपने नाम दर्ज कराए थे। मीजू का फोन ​दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जिसमे कोई भी छेद नहीं है। यह फोन पूरी तरह से बंद है। कंपनी ने मीजू ज़ीरो को वन पीस यूनिबॉडी डिजाईन पर बनाया है तथा फोन में कर्व्ड ऐज दी गई है।

सैमसंग को जवाब देेने की तैयारी में शाओमी, बना रहा डायरी की तरह मुड़ने वाला फोल्डेबल फोन

आपको हैरानी होगी कि बिना किसी पोर्ट के मीजू ज़ीरो कैसे काम करेगा तो आपको बता देते हैं कि यह फोन ईसिम टेक्नोलॉजी, वॉयरलेस यूएसबी टेक्नोलॉजी, वर्चुअल प्रैशन बटन, एमसाउंड 2.0 स्क्रीनसांउड और वायरलेस चार्जिंग जैसे कई अत्याधुनिक फीचर्स से लैस है। इस फोन में फ्लेक्सबल ओएलईडी डिसप्ले दी गई है जो दोनों किनारों से कर्व्ड है। यह डिसप्ले एमसाउंड 2.0 तकनीक से लैस है जिसके चलते फोन की डिसप्ले से ही साउंड बाहर आता है।

Meizu zero hole less smartphone launched with no port hardware in hindi

मीजू ज़ीरो फेस रेक्ग्नेशन फीचर के साथ ही इन-डिसप्ले फिंगर​प्रिंट सेंसर भी सपोर्ट करता है। यह फोन आईपी68 रेटिड है जो इसे वॉटर व डस्ट प्रूफ बनाता है। मीजू ज़ीरो क्वालकॉम के सबसे ताकतवर चिपसेट स्नैपड्रैगन 845 पर रन करता है। फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो फोन के बैक पैनल पर सोनी के आईएमएक्स380 और आईएमएक्स350 का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए यह फोन 20-एमपी का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

अब भारत में बनेंगे iPhone XS और iPhone XR जैसे एप्पल फोन, कीमत में होगी भारी गिरावट

मीजू का यह फोन सुपर वायरलेस एमचार्ज तकनीक के साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। मीजू ज़ीरों ने अपने इस फोन के फिलहाल चीन में पेश किया है। यह फोन किस कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध होगा तथा मीजू ज़ीरो की स्पेसिफिकेशन्स क्या होगी, इस बारे में जल्द ही आपको अपडेट किया जाएगा।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here