सबसे ताकतवर प्रोसेसर और 108MP कैमरे के साथ आए Mi 10T Pro और Mi 10T, अब बदलेगी स्मार्टफोन की दुनिया

Xiaomi ने आखिरकार आज टेक मार्केट में अपनी ‘मी 10टी सीरीज़’ को पेश कर दिया है। इस सीरीज़ के तहत Mi 10T, Mi 10T Lite 5G और Mi 10T Pro 5G स्मार्टफोन लॉन्च किए गए हैं। मी 10टी सीरीज़ इस साल फरवरी में आई Mi 10 सीरीज़ का ही फॉलो-अप है। इन स्मार्टफोन्स से संबंधित कई लीक पिछले दिनों से सामने आ रही थे, जिनपर आज पूरी तरह से विराम लग गया है। इस पोस्ट में हम आपको मी 10टी और मी10टी प्रो के बारे में जानकारी देंगे। Mi 10T Pro में ज्यादातर स्पेसिफिकेशन मी 10टी जैसे ही होंगे बस इनमें कुछ ही अंतर है। आइए आगे जानते हैं इनके बारे में सबकुछ।
डिजाइन
डिजाइन की बात करें तो दोनों ही मी 10टी और मी 10टी प्रो स्मार्टफोन में सेल्फी के लिए होल-पंच डिज़ाइन दिया गया है जो कि फ्रंट पर दाईं ओर टॉप पर प्लेस हैं। पंच-होल के कारण फोन के तीनों किनारे बेजल लैस हैं। वहीं, बॉटम पर हल्का सा चिन पार्ट देखने को मिलता है। इसके अलावा दोनों ही फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जाएगा। वहीं, दोनों ही वेरिएंट्स में 5जी सपोर्ट मौजूद होगा। फोन्स के रियर पर स्क्वायर शेप ट्रिपल कैमरा है। इस सेटअप में ऊपर की ओर बड़ा सेंसर और फिर नीचे तीन सेंसर के साथ एक एलईडी लाइट है। इसे भी पढ़ें: रिटेलर्स हुए Xiaomi से परेशान, Redmi K20 बना जी का जंजाल
खूबसूरत डिसप्ले
Mi 10T और Mi 10T Pro में 6.67 इंच आईपीएस एलसीडी स्क्रीन के साथ फुल-एचडी+ 1,080×2,340 पिक्सल रिजोल्यूशन डिसप्ले दिया गया है। इसके अलावा दोनों ही फोन्स की डिसप्ले 144 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो से लैस है। इससे पहले कंपनी ने Mi 10 Ultra को 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करने वाली 6.67 इंच की फुलएचडी+ ओएलईडी डिसप्ले के साथ पेश किया था। गई थी।
दमदार कैमरा
दोनों ही फोन के मेन सेंसर अलग-अलग हैं। अगर बात करें Mi 10T Pro की तो इसमें 108-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) के साथ दिया गया है। वहीं, Mi 10T में 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। मेन सेंसर के अलावा दोनों फोन में दिए गए सेल्फी कैमरा और दोनों सेंसर एक जैसे हैं। फोन्स में बाकि के दो सेंसर की बात करें तो एक 13-मेगापिक्सल का सेकंडरी सेंसर अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस है। कैमरा सेटअप में 5-मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस भी है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन्स में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसे भी पढ़ें: Xiaomi लाया बेहद सस्ता Redmi 9i स्मार्टफोन, Realme के लिए बनेगा परेशानी
हार्डवेयर
इसके अलावा Xiaomi Mi 10T और Mi 10T Pro स्मार्टफोन को क्वॉलकॉम के सबसे पावरफुल स्नैपड्रैगन 865+ चिपसेट पर लॉन्च किया गया है जो एड्रेनो 650 जीपीयू के साथ जुगलबंदी करेगा। गौरतलब है कि इस चिपसेट के साथ ही इन स्मार्टफोंस में 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट भी देखने को मिलता है। वहीं, मी10 टी में 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी + 128 जीबी वेरिएंट है। दूसरी ओर मी 10टी प्रो में 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के अलावा दूसरा 8 जीबी + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट भी है।
5,000एमएएच बैटरी
शाओमी का कहना है कि मी 10टी प्रो और मी 10टी में 5,000एमएएच की बैटरी दी गई है जो कि 33वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च आती है। कंपनी ने इन दोनों ही फोन के साथ MMT नाम की नई फास्ट चार्जिंग तकनीक को पेश किया है। अच्छी बात यह है कि 33वॉट का चार्जर फोन के साथ ही दिया जाएगा।
ऑपरेटिंग सिस्टम और कनेक्टिविटी फीचर्स
कनेक्टिविटी के लिए मी 10टी और मी10 टी प्रो में डुअल बैंड फाई-वाई, डुअल सिम सपोर्ट, एनएफसी, ब्लूटूथ 5.1, डुअल फ्रीक्वैंसी जीपीएस, आईआर ब्लास्टर और चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। इसके अलावा इन फोन में 3.5 हेडफोन जैक शामील है। साथ ही दोनों ही फोन एंरॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करते हैं।
कीमत
Mi 10T के 6GB RAM और 128GB वेरिएंट की कीमत EUR 499 (लगभग 43,000 रुपए) और 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत EUR 549 (लगभग 47,300 रुपए) है। यह फोन Cosmic Black और Lunar Silver कलर ऑप्शन में आता है। वहीं, Mi 10T Pro के 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत EUR 599 (लगभग 51,700 रुपए) और 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत EUR 649 (लगभग 56,000) रुपए है।
यह फोन Cosmic Black, Aurora Blue और Lunar Silver कलर ऑप्शन में आता है। इसेक अलावा हाल ही में सामने आई जानकारी के अनुसार Mi 10T सीरीज इंडिया में अक्टूबर के मिड में लॉन्च होगी। हालांकि, इस बारे में ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।