
Xiaomi ने पिछले साल अक्टूबर में शक्ति का प्रदर्शन करते हुए भारत में अपने 64एमपी कैमरा वाले Mi 10T को लॉन्च किया था। लेकिन, अब उन यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है जो इस फोन को खरीदना का विचार कर रहे हैं क्योंकि मी 10टी की कीमत में 3,000 रुपए की कटौती हो गई है। कंपनी ने लॉन्च के समय फोन की शुरुआती कीमत 35,999 रुपए रखी थी। आइए आगे जानते हैं फोन की कटौती होने के बाद इसके सभी वेरिएंट की नई कीमत क्या है।
नई कीमत
जैसा कि हमने आपको बताया कि Xiaomi ने Mi 10T की लॉन्च कीमत में 3,000 रुपये की कटौती की गई है। मी 10टी के 6 जीबी + 128 जीबी वेरिएंट को 35,999 रुपए में लॉन्च किया गया था। लेकिन, अब इसे 32,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। वहीं, इसके 8 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 37,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। लेकिन, कटौती के बाद फोन को 34,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। इसे भी पढ़ें: Redmi Note 10 का लॉन्च आया करीब, Xiaomi अधिकारी ने सीरीज़ को किया टीज़
यहां से खरीदें फोन
बता दें कि कटौती को लेकर कंपनी ने अभी किसी प्रकार की ऑफिशियल घोषणा नहीं की है, लेकिन इसे कम कीमत में Flipkart और Mi.com से खरीदा जा सकता है। मी 10टी को कॉस्मिक ब्लैक और लुनर सिल्वर कलर ऑप्शन में सेल किया जा रहा है।
स्पेसिफिकेशन्स
Xiaomi Mi 10T में 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 2400 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.67 इंच की बड़ी फुलएचडी+ डॉट डिसप्ले सपोर्ट दी गई है। वहीं, स्क्रीन 144Hz रिफ्रेश रेट पर काम करती है जो ट्रिपल कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्टेड है। वहीं, प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 2.84गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले ऑक्टाकोर प्रोसेसर है। इसे भी पढ़ें: दमदार Realme X9 Pro और Realme Race Pro होंगे लॉन्च, Xiaomi MI 11 को मिलेगी कड़ी टक्कर
वहीं, फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट है। शाओमी मी 10टी स्मार्टफोन में एफ/1.89 अपर्चर वाला 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी Sony IMX682 सेंसर सपोर्ट करता है। इसके अलावा इसमें एफ/2.4 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और एफ/2.4 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है। इस तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में एफ/2.2 अपर्चर वाला 20 मेगापिक्सल का अल्ट्राक्लियर पंच-होल कैमरा दिया गया है।
पावर बैकअप के लिए फोन में 5,000एमएएच की दमदार बैटरी को 33वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है। वहीं, फोन के बेस वेरिएंट में 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट और दूसरे वेरिएंट में 8 जीबी रैम मैमोरी के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।




















