Xiaomi चली Apple की राह, बिना चार्जर के लॉन्च किया 108MP कैमरे वाला Mi 11, सबसे ताकतवर प्रोसेसर है इसकी जान

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2020/12/mi-11-launch-price-sale.jpg

Xiaomi ने सोमवार को एक इवेंट का आयोजन कर अपनी घरेलू मार्केट में मी 11 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। फ्लैगशिप मी 11 सीरीज में कंपनी ने फिलहाल Mi 11 स्मार्टफोन को ही पेश किया है। वहीं, यह फोन पहले लॉन्च किए गए मी 10 स्मार्टफोन्स की तुलना में कई अपग्रेडेड फीचर्स के साथ लाया गया है। इतना ही नहीं शाओमी का यह पहले स्मार्टफोन है जिसके साथ चार्जर नहीं दिया गया है। इसका मतलब है कि आप जब इस फोन को खरीदेंगे तो आपको साथ में चार्जर नहीं मिलेगा। वहीं, इससे पहले एप्पल ने भी अपने आईफोन 12 सीरीज के साथ ऐसा किया था।

डिजाइन

अगर बात करें डिजाइन की तो Mi 11 के फ्रंट में पंच-होल कट आउट दिया गया है जो कि लेफ्ट में टॉप पर स्थित है। इसके अलावा फोन के तीनों किनारे बेजल लैस हैं। साथ ही फोन में राइट और लेफ्ट की स्क्रीन कर्व्ड है, जिससे फुल व्यू स्क्रीन का एक अच्छा अनुभव मिलता है। इतना ही नहीं इस डिसप्ले में चारों साइड कर्व्ड एजेज है। फोन के राइट साइड में वॉल्यूम रॉकर बटन और पावर बटन मिलेंगे। इसके अलावा रियर पर कंपनी ने ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है जो कि स्कवायर मॉड्यूल के अंदर है, जिसमें तीन कैमरा लेंस के साथ एक एलईडी भी प्लेस है।

डिसप्ले

Mi 11 में 1500 nits ब्राइटनेस, 480Hz टच सैंपलिंग रेट और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.81-इंच 2K WQHD (1,440×3,200 पिक्सल) AMOLED डिसप्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले में सेल्फी कैमरे के लिए पंच होल डिजाइन मौजूद है। इसके अलावा शाओमी ने इस डिस्प्ले में HDR10+ का भी सपोर्ट और इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन को दिया है। इसे भी पढ़ें: साल 2021 के लिए Xiaomi तैयार, इन स्मार्टफोंस के साथ मचाएगी धमाल

सबसे ताकतवर प्रोसेसर

Mi 11 दुनिया का पहला फोन है जो कि Snapdragon 888 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। बता दें कि काफी समय से स्मार्टफोन कंपनियों के बीच स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर वाला पहला स्मार्टफोन लॉन्च करने की होड़ लगी थी। लेकिन, इस मामले में शाओमी ने बाजी मार ली है। अगर बात करें स्नैपड्रैगन 888 की बात करें तो यह पिछले प्रोसेसर की तुलना में बड़े अपग्रेड के साथ आता है। क्वालकॉम के बेंचमार्क रिजल्ट में इस चिपसेट के साथ सीपीयू, ग्राफिक्स और AI समेत दूसरे डिपार्टमेंट्स में बेहतर परफॉर्मेंस दिखाई गई थी।

बॉक्स में नहीं होगा चार्जर

दमदार फीचर्स के साथ आए इस स्मार्टफोन के फैंस के लिए एक निराश करने वाली खबर है। आप जब इस फोन को खरीदेंगे तो आपको साथ में चार्जर नहीं मिलेगा। कंपनी हमेशा की तरह लॉन्चिंग से पहले कुछ फ्लैगशिप फीचर्स को टीज कर देती है, जिसमें इसका हिंट दिया गया था। एप्पल की तरह ही शाओमी के सीईओ Lei Jun ने कहा था कि कंपनी की तरफ से उठाया जाने वाला यह कदम पर्यावरण के लिए फायदेमंद होगा।


कैमरा

Mi 11 में कंपनी ने ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप स्कावयर मॉड्यूल में दिया है। इसमें अपर्चर f/1.85 के साथ 108MP प्राइमरी सेंसर, 13MP (f/2.4 aperture) अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 5MP (f/2.4 aperture) टेलिफोटो कैमरा लेंस है। इसके अलावा फोन मेंMEMC वीडियो फ्रैम टेक्नोलॉजी, OIS, रियल-टाइम SDR टू HDR और वीडियो सूपर-रिजोल्यूशन सपोर्ट है। सेल्फी कैमरा की बात करें तो फ्रंट में 20MP का कैमरा मिलेगा।

रैम व स्टोरेज

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला Mi 11 एंड्रॉयड 10 बेस्ड MIUI 12.5 पर कार्य करता है। इसके अलावा स्मार्टफोन में 12GB LPDDR5 रैम के साथ इंटरनल मेमोरी 256GB (UFS 3.1) तक की है। इसे भी पढ़ें: Xiaomi ला रही है 108MP कैमरे वाला नया स्मार्टफोन Mi 10i, 5 जनवरी को होगा इंडिया में लॉन्च

कनेक्टिविटी फीचर्स और बैटरी

Mi 11 में स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं, जिसकी ट्यूनिंग Harman Kardon ने की है। साथ ही यहां बिल्ट-इन हार्ट रेट सेंसर के साथ इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। इसमें NFC और Wi-Fi 6E सपोर्ट भी है और ये दो ब्लूटूथ हेडसेट्स से एक साथ कनेक्ट हो सकता है। इसके अलावा फोन में पावर बैकअप के लिए 4,600mAh की बैटरी दी गई जो कि Mi TurboCharge 55W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। साथ ही यहां 10W वायरलेस रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट भी मौजूद है।

कीमत

Xiaomi Mi 11 को तीन वेरिएंट में पेश किया गया है। इस फोन के 8GB + 128GB वेरिएंट के लिए CNY 3,999 (लगभग 45,000 रुपए), 8GB + 256GB वेरिएंट के लिए CNY 4,299 (लगभग 48,300 रुपए) और 12GB + 256GB वेरिएंट के लिए CNY 4,699 (लगभग 52,800 रुपये) चुकाने होंगे। यह फोन ब्लू, व्हाइट और ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। इसके अलावा इसका एक विशेष लेदर वेरिएंट भी लाया जाएगा जो कि नारंगी और बैंगनी कलर में होगा। स्मार्टफोन के लिए प्री-ऑर्डर शुरू हो चुके हैं और यह एक जनवरी को चीन में बिक्री के लिए जाएगा।