शाओमी फैन्स को झटका, Mi Mix 4 नहीं होगा इस साल लॉन्च

Join Us icon

Xiaomi ने इस महीने चीन में Mi 9 Pro 5G और कॉन्सेप्ट फोन Mi MIX Alpha पेश किया था। हालांकि, इस इवेंट में उम्मीद की जा रही थी कि Xiaom Mi MIX 4 को भी लॉन्च करेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वहीं अब हाल ही में इस स्मार्टफोन को चीन की किसी ऑनलाइन रिटेलर साइट पर लिस्ट हुआ था। लेकिन, अब कंपनी की ओर से सामने आई जानकारी के अनुसार इस फोन को पेश नहीं किया जाएगा।

शाओमी ब्रांड मैनेजर ने इस बात को कंफर्म कर दिया है कि Mi MIX डिवाइस की लिस्ट में सिर्फ Mi MIX 4 को लॉन्च नहीं किया जाएगा। इस लिस्ट में इस साल फिलहाल सिर्फ Mi MIX Alpha को ही रखा जाएगा। शाओमी ब्रांड प्रमोशन मैनेजर Bishop Edward ने इस बात की जानकारी चीन की सोशल नेटवर्किंग साइट वीबो पर दी है। इसे भी पढ़ें: 108MP कैमरा और ऑल-सराउंडिंग डिसप्ले के साथ लॉन्च हुआ Mi Mix Alpha, कीमत जान उड़ जाएंगे होश

अगर बात करें Mi MIX Alpha की तो इस फोन में कोई भी फिजिकल बटन और सेल्फी कैमरा नहीं दिया गया है। हालांकि, फोन में प्रैशर सेंसिटिव वर्चुअल बटन। डिवाइस में आगे और पीछे की ओर स्क्रीन दी गई है। हालांकि, बैक में मौजूद कैमरा के लिए एक स्ट्रीप मौजूद है, जिसमें कैमरा सेंसर हैं। इस फोन को कंपनी ने 19,999 युआन (लगभग 2,00,000 रुपए) है। इसे भी पढ़ें: शाओमी की दिवाली सेल: 1 रुपये में खरीदें फोन और कम कीमत में मिलेगा शानदार TV

फोन में 7.92-इंच फ्लैक्सिबल ओएलईडी स्क्रीन 2088×2250 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ दी गई है। इसके अलावा Mi MIX Alpha में 4D सराउंडिंग कर्व्ड डिसप्ले दी गई है जो कि बेजल लैस एक्सपीरियंस देती है। फोन में Quad HD+ डिस्प्ले दिया गया है। फोन में बैक पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें 108-मेगापिक्सल, 20-मेगापिक्सल और 12-मेगापिक्सल कैमरा सेटअप है। वहीं, डिवाइस में 12जीबी रैम और 512जीबी स्टोरेज दी गई है। वहीं, पावर बैकअप के लिए फोन में 40 वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ 4050एमएएच की बैटरी दी गई है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here