
शाओमी इंडियन स्मार्टफोन मार्केट में अपना दबदबा बना चुकी है। देश में स्मार्टफोन बाजार में एक बड़े हिस्से पर राज करने के साथ ही कंपनी काफी समय से टेलीविजन बाजार पर कब्जा करने की योजना बना रही है। शाओमी ने पिछले लॉन्च किए गए मी एलईडी टीवी 4सी प्रो (32) की कीमत में 1,000 रुपए की कटौती कर दी गई है। इस टीवी को पहले ही कम कीमत में लॉन्च किया गया था।
यह होगी नई कीमत
याद दिला दें कि कंपनी ने मी एलईडी टीवी 4सी प्रो (32) को 13,999 रुपए में लॉन्च किया था। वहीं, अब 1,000 रुपए की कटौती के बाद इसकी कीमत 12,999 रुपए हो गई है। इस नई कीमत के साथ टीवी कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट है। हालांकि, कंपनी ने ऑफिशियल तौर पर टीवी की कीमत में कटौती की कोई घोषणा नहीं की है। 91मोबाइल्स को टीवी की कीमत में कटौती की जानकारी रिटेल सोर्स द्वारा प्राप्त हुई थी। इसे भी पढ़ें: शाओमी मी ए2 की कीमत हुई 2,000 रुपए कम और रेडमी नोट 6 प्रो भी हुआ बेहद सस्ता
मी एलईडी टीवी 4सी प्रो (32) की स्पेसिफिकेशन्स
मी एलईडी टीवी 4सी प्रो (32) को शाओमी द्वारा 1368 x 768 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 32-इंच की एचडी डिसप्ले पर पेश किया गया है। इस टीवी में 1जीबी की रैम के साथ 8जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। मी एलईडी टीवी 4ए प्रो (49) की ही तरह यह टीवी भी 64बिट एमलॉजिक क्वॉड-कोर चिपसेट पर रन करता है तथा ग्राफिक्स के लिए इसमें माली-टी450 जीपीयू दिया गया है। इस टीवी में भी वाईफाई व ब्लूटूथ के साथ 3 एचडीएमआई पोर्ट, 2 यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं तथा म्यूज़िक का आनंद लेने के लिए डीटीएस-एचडी सराउंट साउंड सपोर्ट वाले 20वॉल्ट के स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं। इसे भी पढ़ें: शाओमी रेडमी 7 की वीडियो हुई लीक, लॉन्च से पहले ही देखें फोन की लुक और स्पेसिफिकेशन्स
शाओमी का यह स्मार्टटीवी एंडरॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ शाओमी के पैचवॉल पर रन करता है। इस टेलीविज़न में गूगल प्ले स्टोर के जरिये ऐप्स इंस्टाल भी की जा सकती है तथा साथ ही यूट्यूग व गूगल प्ले का लुफ्त भी उठाया जा सकता है। प्रो सीरीज़ में लॉन्च किया गया यह टेलीविज़न क्रोमकॉस्ट से लैस हैं साथ ही यूजर्स इनमें नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम , वूट, ज़ी5, हॉटस्टॉर, हंगामा जैसे 14 कटेंट प्लेटफार्म को एक्सेस कर सकते हैं।


















