
Micromax In 1 स्मार्टफोन 19 मार्च को भारतीय मार्केट में लॉन्च होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। फोन को लॉन्च होने में अभी कुछ दिन बचे हैं, लेकिन इससे जुड़ी जानकारियां अभी से सामने आने लगी हैं। वहीं, इस फोन का बेसब्री से इंतजार कर रहे लोगों के लिए एक नई खबर सामने आई है। दरअसल, फोन को गीकबेंच पर स्पॉट किया गया है, जहां फोन की कुछ स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हुआ है। वहीं, इस लिस्टिंग से पहले यह फोन ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर लिस्ट हो चुका है जहां स्मार्टफोन के डिज़ाइन को देखा गया था। आइए आगे आपको लो बजट कैटगरी में आने वाले इस फोन के डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स की पूरी जानकारी देते हैं।
गीकबेंच लिस्टिंग
Geekbench 5 लिस्टिंग के अनुसार माइक्रोमैक्स In 1 को MT6769V/CT SoC के साथ पेश किया जाएगा जो कि Helio G80 एक बजट गेमिंग एसओसी है। इतना ही नहीं फोन में 6GB की रैम भी दी जाएगी। साथ ही गीकबेंच लिस्टिंग में सिंगल-कोर और मल्टीर कोर में स्कोर क्रमश: 361 और 1318 मिले हैं। वहीं, फोन Android 10 के साथ आएगा। इसे भी पढ़ें: Micromax का मास्टर स्ट्रोक, जल्द आ रहा Made In India सस्ता 5G फोन
फ्लिपकार्ट लिस्टिंग
ई-कॉमर्स वेबसाइट पर In 1 फोन को इंडिया का नया ब्लॉकबस्टर बताया जा रहा है। इतना ही नहीं लिस्टिंग में इसकी खूबियों को बॉलीवुड फिल्मों के नाम दिए गए हैं, जैसे गेमिंग का गली बॉय, डिस्प्ले का डॉन, कैमरे का खिलाड़ी, डाटा का दबंग और स्टाइल का सुपरस्टार। यही नहीं, फ्लिपकार्ट लिस्टिंग के अलावा, XDA डेवलपर द्वारा इस फोन के स्पेसिफिकेशन की जानकारी भी ऑनलाइन लीक की गई थी।
डिजाइन
डिवाइस के रियर पैनल में X पैटर्न होगा। वहीं, बैक पर ही रेक्टैंगुलर कैमरा मॉड्यूल के साथ एक फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद होगा। वहीं, फ्रंट पर फोन में सेंटर पर पंच-होल कैमरा होगा, जिससे फोन के तीनों किनारे बेजल लैस होंगे। इसके अलावा फोन के बॉटम में थोड़ा मोटो चिन पार्ट दिखाई दे रहा है। साथ ही यह भी साफ हो गया है कि फोन ब्लू और सिल्वर कलर ऑप्शन में लॉन्च होगा।इसे भी पढ़ें: Micromax ने कबूला In Note 1 स्मार्टफोन नहीं है पूरी तरह ‘Made In India’, फोन निर्माण में चीन का भी है हाथ
स्पेसिफिकेशन्स
XDA डेवलपर तुषार मेहता ने द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया था कि फोन में 6.67 इंच का IPS LCD पैनल दिया जा सकता है, जिसका स्क्रीन रिजोल्यूशन 1080×2460 पिक्सल होगा। वहीं, फोन 6जीबी तक की रैम और 128जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है। प्रोसेसर की बात करें तो कंपनी इस फोन को मीडियाटेक हीलियो G80 चिपसेट के साथ पेश कर सकती है।
वहीं, फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद होगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का होगा और दो 2 मेगापिक्सल के कैमरा सेंसर मिलेंगे। फोन में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद होगा। साथ ही फोन में 5000mAh की बैटरी 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ आ सकती है।





















