
पिछले साल माइक्रोमैक्स ने बीएसएनएल के साथ मिलकर अपना पहला 4जी फीचर फोन भारत 1 को पेश किया था। कंपनी के इस फोन की कीमत 2,200 रुपये थी और यह बीएसएनएल के साथ सिर्फ 97 रुपये के प्लान के साथ उपलब्ध था। जहां सिर्फ 97 रुपये देकर अनलिमिटेड कॉल और डाटा का लाभ उठाया सकता था। वहीं अब कंपनी इसका अपग्रेड संस्करण पेश करने वाली है। माइक्रोमैक्स भारत 1 (2018) को लॉन्च करने का प्लान कर रही है। इस फोन की जानकारी 91मोबाइल्स के पास उपलब्ध है।
हालांकि माइक्रोमैक्स भारत 1 (2018) के स्पेसिफिकेशन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है लेकिन फोटो को देखकर आशा की जा सकती है कि यह फोन पहले की अपेक्षा ज्यादा अडवांस होगा। वहीं फोन में लाइव टीवी जैसे फीचर्स भी होंगे। विज्ञापन पोस्टर में इस बात को स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है।
फोन को खास कर भारतीय मोबाइल यूजर को ध्यान में रख कर बनाया गया है। फोटो में आप सपष्ट रूप से देख सकते हैं कि फोन 22 भारतीय भाषाओं का सपोर्ट है और यह फोन भी 4जी है। वहीं इस बार कंपनी ने डिजाइन में भी थोड़ा बदलाव किया है। अब यह पहले से ज्यादा करल फुल दिख रहा है। फोन के फ्रंट और बैक दोनों में कैमरा है और और कैमरे के साथ ही बड़ा लाउडस्पीकर दिया गया है।
हालांकि अब तक बाकी स्पेसिफिकेश्न की जानकारी नहीं है लेकिन पुुराने कीमत में ही यह फोन उपलब्ध हो सकता है। इसके साथ ही इस बार भी कंपनी बीएसएनएल के साथ बंडल आॅफर पेश कर सकती है। जिसमें कॉलिंग के साथ डाटा भी होने की उम्मीद है।


















