यू ब्रांड में लॉन्च होंगे 4 फोन, यूरेका के बाद यूनिक और यूफोरिया की भी हो सकती है वापसी

Join Us icon

हाल में ही खबर आई थी कि माइक्रोमैक्स अपने यू ब्रांड को बंद कर सकता है। परंतु दूसरे ही दिन कंपनी के को-फाउंडर ने इस बात का खंडन करते हुए जानकारी दी थी कि जल्द ही कंपनी यू ब्रांड के तहत एक फोन लॉन्च करने वाली है और कुछ ही दिनों बाद कंपनी ने यूरेका यू ब्लैक को भारत में लॉन्च कर दिया। बेहतरीन स्पेसिफिकेशन के साथ फोन की कीमत भी अच्छी है। फोन को 8,999 रुपये में लॉन्च किया गया है और इस बजट में यूरेका ब्लैक को एक बेहतरीन फोन माना जा रहा है।

हालांकि ऐसा नहीं है कि सिर्फ यू ब्रांड के बंद होने की खबरों पर चुप्पी लगाने के लिए कंपनी ने एक फोन लॉन्च कर दिया बल्कि यू को लेकर माइक्रोमैक्स अब बड़ी तैयारी में है। कंपनी एक साल के अंदर 4-5 फोन यू ब्रांड के तहत लॉन्च कर सकती है। वहीं पुराने लोकप्रिय फोन की फिर से वापसी भी कर सकती है जैसा कि बहुलोकप्रिय मॉडल माइक्रोमैक्स कैनवस 2 और यूरेका के साथ देखने को मिला।

4जीबी रैम और 32जीबी मैमोरी के साथ यू यूरेका ब्लैक भारत में लॉन्च, रेडमी नोट4 को देगा टक्कर

इस बारे में बताते हुए प्रोडक्ट मैनेजर यू, सौरभ शर्मा ने कहा कि हालांकि लगभग एक साल बाद हमने वापसी की है लेकिन इस यू ब्रांड में आपको काफी कुछ देखने को मिलेगा। इस वित्त वर्ष में कंपनी यू ब्रांड के तहत 4 फोन लॉन्च कर सकती है। उन्होंने यह भी बताया कि जुलाई तक यू का नया मॉडल आ सकता है। हालांकि इसके बाद उन्होंने ज्यादा कुछ जानकारी नहीं दी। परंतु जब हमने यह सवाल किया कि क्या माइक्रोमैक्स कैनवस 2 (2017) और यू ब्रांड में यूरेका मॉडल देखने के बाद यूफोरिया और यूनिक जैसे मॉडल भी मिलेंगे? तो इस बात पर उन्होंने स्पष्ट जानकारी तो नहीं दी लेकिन साथ ही इसे नकारा भी नहीं।

ऐसे में आशा की जा सकती है​ यू ब्रांड को फिर से लोकप्रिय बनाने के लिए कंपनी उन्हीं नाम का सहारा ले सकती है जो पहले लोकप्रियता बटोर चुके हैं। अभी कंपनी ने यूरेका को उतारा है जबकि आगे यूफोरिया और यूनिक जैसे मॉडल भी देखने को मिलेंगे। जहां तक कीमत की बात है तो कंपनी 5,000 रुपये से लेकर 15,000 रुपये के बीच तक के फोन लॉन्च कर सकती है। इस बार 20,000 रुपये तक के फोन शायद देखने को न मिलें। हालांकि जहां पहले ज्यादातर यू फोन अमेजन इंडिया पर लॉन्च हुए थे वहीं अब एक्सक्लूसिव आॅनलाइन स्टोर फ्लिपकार्ट पर देखने को मिलेंगे।

No posts to display