13-मेगापिक्सल कैमरे के साथ लॉन्च होगा, माइक्रोमैक्स कैनवस 2 (2017)

Join Us icon

भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स ने कंपनी की शुरूआत में कैनवस 2 पेश किया था, जिसने भारतीय मोबाईल बाजार में कम कीमत और दमदार स्पेसिफिकेशन्स वाले स्मार्टफोन को नई दिशा दी थी। वहीं अब खबर यह है कि कंपनी अपने इसी डिवाईस को फिर से लॉन्च करने जा रही है और इस बार इसका नाम होगा माइक्रोमैक्स कैनवस 2 (2017).

आईफोन 7 प्लस में लगी आग, महिला का सिर झुलसने से बचा

फोन रडार ने माइक्रोमैक्स के आगामी स्मार्टफोन पर रिपोर्ट लिखते हुए दावा किया है कि कंपनी जल्द ही कैनवस 2 का 2017 वर्ज़न पेश करने वाली है, जिसका मॉडल नंबर क्यू4310 होगा। रिपोर्ट के मुताबिक यह फोन मेटल बॉडी पर बना होगा तथा 5-इंच की स्क्रीन पर पेश किया जाएगा, जो 2.5डी कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास से प्रोटेक्टेड होगी। कंपनी द्वारा फोन के साथ एक साल की डिसप्ले रिप्लेसमेंट गांरटी भी दी जा सकती है।

micromax-canvas2-2017

कैनवस 2 (2017) को एंडरॉयड नुगट पर पेश किया जा सकता है जो 1.3गीगाहर्ट्ज़ 64-बिट मीडियाटेक एमटी6737 क्वॉड-कोर प्रोसेसर पर कार्य करेगा। इस फोन में 3जीबी रैम के साथ 16जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश के साथ एफ/2.0 अपर्चर वाला 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा तथा सेल्फी के लिए एफ/2.2 अपर्चर वाला 5-मेगापिक्सल का वाईड एंगल लैंस दिया जा सकता है।

फिर टाइज़न फोन लॉन्च करने की तैयारी में है सैमसंग, सैमसंग ज़ेड 4 की जानकारी आई सामने

माइक्रोमैक्स का यह फोन 4जी वोएलटीई के साथ ही डुअल सिम सपोर्ट करेगा। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही इसमें पावर बैकअप के लिए 3,050एमएएच की बैटरी दी जा सकती है। रिपोर्ट के अनुसार यह फोन क्रोम ब्लैक और शेंपेन गोल्ड कलर वेरिएंट में आगामी माह में लॉन्च किया जाएगा।

No posts to display