चाइनीज ब्रांड्स को टक्कर देने आया माइक्रोमैक्स का एक और सस्ता स्मार्टफोन Micromax In 1

Micromax ने आज भारत में अपना प्रोडक्ट पोर्टफोलियो बढ़ाते हुए एक और नया स्मार्टफोन Micromax In 1 लॉन्च कर दिया है। मोबाइल बाजार में रिएंट्री के बाद यह माइक्रोमैक्स द्वारा लॉन्च किया गया तीसरा स्मार्टफोन है। खासतौर पर Xiaomi, Realme, OPPO और Vivo जैसे चाइनीज ब्रांड्स को टक्कर देने की कोशिश में लगे माइक्रोमैक्स को इंडियन्स का सपोर्ट भी मिल रहा है। भारतीयों के भरोसे को बरकरार रखते हुए इस देशी कंपनी ने आज Micromax In 1 को 10,499 रुपये की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया है जो 6 जीबी रैम, 5000एमएएच बैटरी और 48एमपी कैमरे जैसे शानदार फीचर्स से लैस है।
लुक व डिजाईन
Micromax In 1 को कंपनी की ओर से पंच-होल डिसप्ले डिजाईन पर लॉन्च किया गया है। फ्रंट पैनल पर डिसप्ले के तीन किनारें जहां बेजल लेस हैं वहीं नीचे की ओर हल्का सा चिन पार्ट दिया गया है। डिसप्ले के उपरी ओर बनी पंच-होल बॉडी पार्ट से दूर स्क्रीन के दी गई है। इसी तरह फोन के बैक पैनल पर उपनी बाईं ओर चौकोर आकार का रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में तीन सेंसर जहां वर्टिकली लगे हैं वहीं साईड में फ्लैश लाईट और सेंसर डिटेल मौजूद है।
माइक्रोमैक्स इन 1 फोन के बैक पैनल पर फिजिकल रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। वहीं पैनल पर नीचे की ओर ‘In’ ब्रांडिंग लगी है। इस फोन का रियर पैनल काफी हद तक Realme C सीरीज़ के डायमंड कट डिजाईन से मिलता हुआ प्रतीत हो रहा है। Micromax In 1 के दाएं पैनल पर जहां वॉल्यूम रॉकर व पावर बटन दिए गए हैं वहीं सिम स्लॉट बाएं पैनल पर स्थित है।
फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स
Micromax In 1 को कंपनी की ओर से 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 2400 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.67 इंच की फुलएचडी+ पंच-होल डिसप्ले सपोर्ट करता है। डिसप्ले की सुरक्षा के लिए इसे 2.5डी ग्लास से प्रोटेक्ट किया गया है। इस फोन का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 91.4 प्रतिशत है तथा डिसप्ले 440निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करती है।
माइक्रोमैक्स इन 1 को एंडरॉयड 10 ओएस पर लॉन्च किया गया है जो 2.0गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसेर के साथ मीडियाटेक के 12नैनोमीटर फेब्रिकेशन पर बने हीलियो जी80 चिपसेट पर रन करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए यह फोन एआरएम जी52 जीपीयू सपोर्ट करता है। इंडिया में यह फोन दो वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है जिनमें 4 जीबी रैम मैमोरी के साथ 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है।
फोटोग्राफी के लिए Micromax In 1 स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ एफ/1.79 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही यह फोन 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी डेफ्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का ही थर्ड मैक्रो लेंस दिया गया है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
Micromax In 1 एक डुअल सिम फोन है जो डुअल वीओवाईफाई व वीओएलटीई दोनों सपोर्ट करता है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही सिक्योरिटी के लिए जहां फोन के बैक पैनल पर रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं साथ ही यह फोन फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता है। इसी तरह पावर बैकअप के लिए माइक्रोमैक्स इन 1 को 5,000एमएएच बैटरी से लैस कर बाजार में उतारा गया है जो 18वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक सपोर्ट करता है। कंपनी का दावा है कि यह फोन एक बार के फुल चार्ज में 18घंटे का वीडियो प्लेबैक देने में सक्षम है।
प्राइस व सेल
Micromax In 1 के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को कंपनी की ओर से 10,499 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है तथा फोन के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 11,999 रुपये की कीमत पर बाजार में उतारा गया है। इस फोन की पहली सेल 26 मार्च से कंपनी की वेबसाइट व शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। पहली सेल में माइक्रोमैक्स इन 1 के दोनों वेरिएंट्स को 500 रुपये की छूट के साथ खरीदा जा सकेगा।