6,999 रुपये वाले Micromax In 1b में मिलेगी 5,000एमएएच बैटरी और एंडरॉयड 10 गो एडिशन

Join Us icon

देशी मोबाइल कंपनी Micromax ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी नई शुरूआत करते हुए Micromax In 1b स्मार्टफोन लॉन्च किया था। यह फोन दो वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ था जिसमें 2 जीबी रैम और 4 जीबी रैम शामिल है। माइक्रोमैक्स इन 1बी अभी देश में सेल के लिए उपलब्ध नहीं हो पाया है लेकिन फोन की बिक्री शुरू होने से पहले ही जानकारी सामने आ रही है कि Micromax In 1b का 4 जीबी रैम मॉडल जहां एंडरॉयड 10 ओएस पर रन करेगा वहीं फोन का 2 जीबी रैम मॉडल Android 10 (Go edition) के साथ उपलब्ध होगा।

Micromax In 1b स्मार्टफोन से जुड़ी यह बड़ी जानकारी गैजेट360 वेबसाइट के जरिये सामने आई है। वेबसाइट रिपोर्ट में बताया गया है कि माइक्रोमैक्स इन 1बी स्मार्टफोन के दोनों मॉडल अलग-अलग एंडरॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेंगे। फोन का 4 जीबी रैम वेरिएंट तो एंडरॉयड 10 के रेग्युलर एडिशन पर चलेगा लेकिन Micromax In 1b के 2 जीबी रैम वेरिएंट को कंपनी एंडरॉयड 10 के ‘गो’ एडिशन के साथ बाजार में सेल के लिए उपलब्ध कराएगी। बता दें कि माइक्रोमैक्स स्मार्टफोन के ये दोनों मॉडल्स समान चिपसेट ही सपोर्ट करेंगे।

micromax in 1b 2gb ram variant will run on android 10 go edition price at rs 6999

माइक्रोमैक्स इन 1बी का 2 जीबी रैम वेरिएंट 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है तथा फोन के 4 जीबी रैम वेरिएंट में 64 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। कीमत की बात करें तो 2 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का मूल्य 6,999 रुपये है तथा फोन का 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 7,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ है। यह फोन आने वाले दिनों में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

Micromax In 1b

फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6.52-इंच बड़ी स्क्रीन दी गई है जिसमें ने HD+ एलसीडी डिसप्ले पैनल का उपयोग किया है। फोन का स्क्रीन आसपेक्ट रेशिया 20:9 है और यह वॉटरड्रॉप नॉच के साथ आता है। फोन का स्क्रीन रेजल्यूशन 720 x 1600 pixels है और पिक्सल डेंसिटी 269 ppi। यह भी पढ़ें : 5,000एमएएच बैटरी के साथ लिस्ट हुआ रियलमी का नया स्मार्टफोन, डिजाईन है Realme C15 जैसा

फोटोग्राफी के लिए यह फोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है जिसमें एलईडी फ्लैश के साथ एफ/1.8 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जिसके साथ 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर मौजूद है। कैमरे को 3x डिजिटल ज़ूम सपोर्ट के साथ पेश किया गया है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

micromax in 1b 2gb ram variant will run on android 10 go edition price at rs 6999

Micromax In 1b को मीडियाटेक के हीलियो जी35 चिपसेट पर लॉन्च किया किया है। फोन में 2.3 GHz का Octa core प्रोसेसर दिया है जो 64 bit Cortex A53 आर्किटेक्चर पर काम करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए PowerVR GE8320 जीपीयू दिया गया है। मीडसेग्मेंट में यह प्रोसेसर अच्छी गेमिंग परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है। वहीं पावर बैकअप के लिए यह फोन 10वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,000एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here