Micromax IN 2b स्मार्टफोन को Flipkart से सस्ते में खरीदें, मिल रहा धमाकेदार डिस्काउंट

Join Us icon

Micromax के बजट स्मार्टफ़ोन Micromax IN 2b पर कंपनी ज़बरदस्त डिस्काउंट ऑफ़र कर रही है। माइक्रोमैक्स के स्मार्टफोन पर यह डिस्काउंट ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफ़ॉर्म Flipkart पर चल रहे Big Saving Days सेल के दौरान मिल रहा है। फ्लिपकार्ट पर यह सेल 16 दिसंबर से 21 दिसंबर तक चलेगा। Micromax IN 2b स्मार्टफोन को कंपनी ने दो वेरिएंट 4GB रैम + 64GB स्टोरेज और 6GB रैम + 64GB स्टोरेज को फिलहाल क्रमश: 8,499 रुपये और 9,499 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। माइक्रोमैक्स का यह स्मार्टफोन ब्लैक, ब्लू और ग्रीन कलर वेरिएंट में पेश किया जा सकता है।

Micromax IN 2b कीमत

 

मॉडल

 

 वेरिएंट

 

 कीमत

डिस्काउंटेड कीमत 

(16 दिसंबर से 21 दिसंबर 2021 तक)

 

Micromax IN 2b

 

4GB + 64GB

 

8,999 रुपये

 

8,499 रुपये

 

Micromax IN 2b

 

6GB + 64GB

 

9,999 रुपये

 

9,499 रुपये

 

Micromax IN 2b स्पेसिफिकेशन्स

Micromax IN 2B स्मार्टफोन में 6.52-इंच का HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रेजलूशन 720 X 1600 पिक्सल है। माइक्रोमैक्स का यह स्मार्टफोन Unisoc T610 SoC और ARM Mali G52 GPU के साथ पेश किया गया है। माइक्रोमैक्स का यह फोन 6GB तक की रैम और 64GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। माइक्रोमैक्स का यह फोन Android 11 पर आधारित स्टॉक UI पर रन करेगा। माइक्रोमैक्स का यह फोन 5000mAh की बैटरी और 10W चार्जिंग के साथ पेश किया गया है। माइक्रोमैक्स का यह फोन कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, डुअल-बैंड Wi-Fi, Bluetooth 5.0, और GPS दिया गया है। यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy Tab S8 Ultra में होगा डुअल फ्रंट और रियर कैमरा सेटअप, लॉन्च से पहले सभी स्पेसिफिकेशन हुई लीक

कैमरा स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Micromax IN 2B स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। माइक्रोमैक्स का यह फोन 13MP प्राइमरी कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही फोन में 5MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में रियर माउंड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही फोन के कैमरा फीचर्स की बात करें तो नाइट मोड, एचडीआर, मोशन फोटो, प्ले/पॉज वीडियो और FHD वीडियो रिकॉर्डिंग दी गई है। यह भी पढ़ें : OnePlus 10 Pro स्मार्टफोन 48MP ट्रिपल रियर कैमरा, 120Hz 2K LTPO डिस्प्ले के साथ होगा लॉन्च, स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक

लेटेस्ट वीडियो : कैसा है PUBG New State?

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here