Micromax In Note 1 Pro भी हुआ इंडिया लॉन्च के लिए तैयार, क्या तोड़ पाएगा चीनी ब्रांड्स की कमर ?

Join Us icon

Micromax के बारे में यह खबर काफी समय पहले ही सामने आ गई थी कि यह इंडियन टेक कंपनी भारतीय बाजार में अपना प्रोडक्ट पोर्टफोलियो बढ़ाने के लिए Micromax In Note 1 Pro लॉन्च करेगी। विभिन्न लीक्स में इस फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स तो सामने आ चुके हैं लेकिन माइक्रोमैक्स ने अभी तक इस फोन को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। वहीं अब एक ताजा लीक में माइक्रोमैक्स इन नोट 1 प्रो की लॉन्च टाईमलाईन से भी पर्दा उठ गया है। बताया जा रहा है कि Micromax In Note 1 Pro इसी महीने यानी सितंबर में इंडिया में लॉन्च होगा।

Micromax In Note 1 Pro के लॉन्च की जानकारी टिपस्टर मुकुल शर्मा की ओर से आई है। इस टिपस्टर ने अपने ट्वीटर हैंडल के जरिये बताया है कि माइक्रोमैक्स कंपनी सितंबर में अपना एक नया स्मार्टफोन इंडिया में लॉन्च करने वाली है और इस मोबाइल फोन को Micromax In Note 1 Pro नाम के साथ भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। लीक में कोई तय तारीख तो नहीं बताई गई है लेकिन चर्चा है कि सितंबर के अंतिम सप्ताह में माइक्रोमैक्स इन नोट 1 प्रो इंडिया में लॉन्च हो जाएगा।

Micromax In Note 1 Pro india launch in september price specs sale offer

Micromax IN Note 1 Pro की स्पेसिफिकेशन्स

माइक्रोमैक्स इन नोट 1 प्रो को लेकर बताया जा रहा है कि यह स्मार्टफोन आक्टाकोर प्रोेसेसर के साथ मीडियाटेक हीलियो जी90 चिपसेट पर लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम मैमोरी दिए जाने की बात भी सामने आई है। बीते दिनों यह माइक्रोमैक्स फोन बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर सर्टिफाइड किया जा चुका है। बहरहाल फोन की अन्य स्पेसिफिकेशन्स के लिए अभी फोन लॉन्च या फिर माइक्रोमैक्स की घोषणा का इंतजार करना होगा। यह भी पढ़ें : Realme C25Y इसी महीने होगा इंडिया में लॉन्च, कीमत रहेगी 9 हजार से भी कम

Micromax IN Note 1 की स्पेसिफिकेशन

माइक्रोमैक्स इन नोट 1 की बात करें तो यह फोन 21:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली 6.67 इंच की फुलएचडी+ पंच-होल डिसप्ले सपोर्ट करता है। भारतीय बाजार में यह फोन भी 4 जीबी रैम मैमोरी और 128 जीबी स्टोरेज पर लॉन्च हुआ है जिसमें प्रोसेसिंग के लिए मीडियाटेक हीलियो जी85 चिपसेट दिया गया है।

Micromax In Note 1 Pro india launch in september price specs sale offer

Micromax In Note 1 क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है जिसमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ 5 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल के दो अन्य सेंसर्स मौजूद है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। पावर बैकअप के लिए माइक्रोमैक्स इन नोट 1 में 5,000एमएएच की बैटरी दी गई है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here