15 दिसंबर को लॉन्च हो सकता है नया इंडियन स्मार्टफोन Micromax In Note 1 Pro, जानें फोन के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

Join Us icon

Micromax ने पिछले साल स्मार्टफोन मार्केट में फिर से नई शुरूआत की थी। भारतीय जनता द्वारा चीनी ब्रांड्स का बहिष्कार किए जाने के बाद लोगों ने इंडियन कंपनी माइक्रोमैक्स पर भरोसा दिखाया था और कंपनी ने भी कम कीमत वाले मोबाइल फोन लॉन्च करते हुए Xiaomi और Realme जैसे ब्रांड्स को चुनौती दी थी। वहीं अब खबर आ रही है कि माइक्रोमैक्स फिर से एक नया स्मार्टफोन इंडिया में पेश करने की तैयारी कर रही है और यह मोबाइल फोन 15 दिसंबर को Micromax In Note 1 Pro नाम के साथ लॉन्च हो सकता है।

Micromax In Note 1 Pro इंडिया लॉन्च

सबसे पहले तो आपको बता दें कि माइक्रोमैक्स ने अभी तक इस स्मार्टफोन के नाम या लॉन्च से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी है। Micromax In Note 1 Pro से जुड़ा एक लीक सामने आया है जिसमें फोन के लॉन्च की बात कही गई है। लीक के अनुसार माइक्रोमैक्स इन नोट 1 प्रो स्मार्टफोन आने वाली 15 दिसंबर को इंडिया में लॉन्च किया जा सकता है। यह मोबाइल फोन मार्केट में मौजूद Micromax IN Note 1 का ही अपग्रेडेड वर्ज़न बनकर बाजार में एंट्री लेगा।

Micromax In Note 1 Pro might launch in india on 15 december

Micromax In Note 1 Pro स्पेसिफिकेशन्स

माइक्रोमैक्स इन नोट 1 प्रो के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो अभी तक सामने आए लीक्स के अनुसार यह स्मार्टफोन मीडियाटेक के हीलियो जी90 चिपसेट पर लॉन्च किया जाएगा जो एंडरॉयड 11 ओएस के साथ मिलकर काम करेगा। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस स्मार्टफोन में माली-जी76 एमसी4 जीपीयू दिए जाने की बात लीक में सामने आई है। उम्मीद है कि Micromax In Note 1 Pro स्मार्टफोन 6 जीबी रैम के साथ इंडिया में सेल के लिए उपलब्ध होगा तथा बड़ी बैटरी सपोर्ट करेगा। यह भी पढ़ें : OPPO ने लॉन्च किया कम कीमत वाला 5G Phone Reno 7SE, देखें क्या है इसकी स्पेसिफिकेशन्स और प्राइस

Micromax In Note 1

माइक्रोमैक्स इन नोट 1 की बात करें तो यह मोबाइल फोन 21:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली 6.67 इंच की फुलएचडी+ एलसीडी डिसप्ले सपोर्ट करता है। यह मोबाइल फोन एंडरॉयड ओएस के साथ मीडियाटेक हीलियो जी85 चिपसेट पर रन करता है तथा भारतीय बाजार में 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज तथा 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ 10,999 रुपये की शुरूआती कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध है।

Micromax In Note 1 Pro might launch in india on 15 december

Micromax In Note 1 के बैक पैनल पर क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 5 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और दो 2 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर मौजूद हैं। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में रिवर्स चार्जिंग तकनीक से लैस 5,000एमएएच की बैटरी दी गई है जो 18वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here