25 जनवरी को लॉन्च होगा Micromax IN Note 2

Join Us icon

इंडिया ब्रांड Micromax काफी समय से भारतीय बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करने की जद्दोजहद में लगा है। बीते साल भी इस कंपनी ने Made In India स्मार्टफोन लॉन्च करते हुए इंडियन मोबाइल यूजर्स को लुभाने की कोशिश की थी और ब्रांड के लो बजट डिवाईसेज के चलते माइक्रोमैक्स को काफी हद तक सफलता भी मिली थी। वहीं अब एक बार फिर से माइक्रोमैक्स नए मोबाइल फोन के साथ तैयार है और आने वाली 25 जनवरी को कंपनी इंडिया में नया स्मार्टफोन Micromax In Note 2 लॉन्च करने जा रही है।

Micromax In Note 2 India Launch

माइक्रोमैक्स इन नोट 2 के लॉन्च की घोषणा कंपनी की ओर से कर दी गई है। माइक्रोमैक्स ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल के जरिये बताया है कि कंपनी आने वाली 25 जनवरी को भारत में एक लॉन्च ईवेंट का आयोजन करेगी और इसी ऑनलाईन ईवेंट के मंच से Micromax In Note 2 स्मार्टफोन इंडिया में लॉन्च किया जाएगा। ट्वीटर के जरिये कंपनी ने माइक्रोमैक्स इन नोट 2 की फोटो भी शेयर कर दी है जिससे इस नए माइक्रोमैक्स मोबाइल की लुक और डिजाईन का भी खुलासा हो गया है।

Micromax In Note 2 लुक और डिजाईन

कंपनी की ओर से खुलासा कर दिया गया है कि माइक्रोमैक्स इन नोट 2 स्मार्टफोन को पंच-होल डिसप्ले पर लॉन्च किया जाएगा। फोटो से जानकारी मिली है कि सेल्फी कैमरे से लैस यह होल स्क्रीन के उपरी ओर ठीक बीच में दिया जाएगा जो बॉडी ऐज से थोड़ा दूर प्लेस्ड होगा। डिसप्ले के तीन किनारें पूरी तरह बेजल लेस होंगे तथा नीचे चौड़ा चिन पार्ट मौजूद रहेगा। फोन का बैक पैनल ग्लॉसी फिनिश वाला होगा जिसपर कोई भी सेंसर नहीं दिया जाएगा।

Micromax In Note 2 India launch on 25 January know price specs sale offer

Micromax In Note 2 के बैक पैनल पर उपरी दाईं ओर क्वॉड रियर कैमरा मौजूद रहेगा जो ग्लॉसी बैक पैनल से अलग हल्की मैट फिनिश वाला होगा। इस सेटअप में तीन कैमरा लेंस वर्टिकली दिए गए हैं तथा साईड में सबसे उपरी फ्लैश और नीचे चौथा सेंसर मौजूद है। यहां सबसे नीचे सेंसर डिटेल लिखी गई है। माइक्रोमैक्स इन नोट 2 के दाएं पैनल पर वॉल्यूम रॉकर दिया गया है जिसके नीचे फिंगरप्रिंट सेंसर इम्बेडेड पावर बटन मौजूद है। इसी तरह बाएं पैनल पर सिम स्लॉट दिया गया है। यह भी पढ़ें : 5GB RAM और 5,000mAh Battery की ताकत के साथ आया सस्ता स्माटफोन Vivo Y21A, लो बजट में ढाएगा कहर

Micromax In Note 2 की स्पेसिफिकेशन्स

माइक्रोमैक्स ने बता दिया है कि यह स्मार्टफोन 6.43 इंच की एमोलेड डिसप्ले पर लॉन्च किया जाएगा। वहीं फोन के बैक पैनल पर मौजूद क्वॉड रियर कैमरा सेटअप में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिए जाने की पुष्टि भी फोन की फोटो से हो गई है। सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर फोन के साईड पैनल पर दिया गया है तथा मार्केट में यह फोन Brown Black कलर में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। उम्मीद कर सकते हैं कि इंडिया में Micromax In Note 2 का प्राइस 12,000 रुपये के बजट में तय किया जा सकता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here