लो बजट वाले Micromax IN 1 का डिजाइन आया सामने, 19 मार्च को करेगा धमाकेदार एंट्री

Join Us icon

भारतीय मोबाइल कंपनी Micromax ने हाल ही में जानकारी दी थी कि कंपनी एक बार फिर ‘Made In India’ का टैग के साथ आने वाली 19 मार्च को Micromax IN 1 स्मार्टफोन को पेश करेगी। फोन को लॉन्च होने में अभी कुछ दिन बचे हैं, लेकिन इससे जुड़ी जानकारियां अभी से सामने आने लगी हैं। वहीं, अब कंपनी की वेबसाइट पर इस अपकमिंग स्मार्टफोन की अपडेटेड माइक्रोसाइट भी लाइव हो गई है। अपडेटेड माइक्रोसाइट में फोन के डिजाइन से पर्दा उठा दिया गया है। आइए आगे आपको बताते हैं कि लो बजट कैटगरी में आने वाले इस फोन को डिजाइन कैसा होगा।

कैसा होगा Micromax IN 1 का डिजाइन

माइक्रोसाइट पर लाइव हुई फोन की तस्वीर के अनुसार डिवाइस के रियर पैनल में X पैटर्न दिखाई दे रहा है। वहीं, रियर पर रेक्टैंगुलर कैमरा मॉड्यूल के साथ एक फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद होगा। वहीं, फ्रंट पर फोन में सेंटर पर पंच-होल कैमरा होगा, जिससे फोन के तीनों किनारे बेजल लैस होंगे। इसके अलावा फोन के बॉटम में थोड़ा मोटो चिन पार्ट दिखाई दे रहा है। साथ ही यह भी साफ हो गया है कि फोन ब्लू और सिल्वर कलर ऑप्शन में लॉन्च होगा।

micromax-in1

जनें कब लॉन्च होगा Micromax IN 1

19 मार्च माइक्रोमैक्स एक लॉन्च इवेंट का आयोजन करेगी और इसी प्लेटफॉर्म से कंपनी की ‘इन’ सीरीज़ का नया स्मार्टफोन Micromax IN 1 इंडिया में लॉन्च किया जाएगा। यह लॉन्च इवेंट दोपहर 12 बजे शुरू होगा जिसे कंपनी की आधिकारिक साइट पर लाइव दिखाया जाएगा। इसे भी पढ़ें: Micromax का मास्टर स्ट्रोक, जल्द आ रहा Made In India सस्ता 5G फोन

Micromax In 1 में होंगे ये फीचर और स्पेसिफिकेशन

अब तक सामने आई जानकारी के अनुसार फोन में 6.67 इंच का IPS LCD पैनल दिया जा सकता है, जिसका स्क्रीन रिजोल्यूशन 1080×2460 पिक्सल होगा। वहीं, फोन 6जीबी तक की रैम और 128जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है। प्रोसेसर की बात करें तो कंपनी इस फोन को मीडियाटेक हीलियो G80 चिपसेट के साथ पेश कर सकती है।

micromax-in1

फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर पैनल पर AI ट्रिपल रियर कैमरा हो सकता है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस और दो 2 मेगापिक्सल के कैमरे हो सकते हैं। इसके अलावा सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। साथ ही फोन में 5000mAh की बैटरी 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ आ सकती है। इसे भी पढ़ें: Micromax ने कबूला In Note 1 स्मार्टफोन नहीं है पूरी तरह ‘Made In India’, फोन निर्माण में चीन का भी है हाथ

कीमत

कीमत की बात करें तो उम्मीद है कि कंपनी इस फोन को 8,999 रुपए या 9,999 रुपए की शुरुआती कीमत के साथ पेश कर सकती है। हालांकि, अभी यह साफ नहीं है कि फोन एक ही वेरिएंट में आएगा या दो वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here