6GB रैम और एडवांस फीचर्स के साथ Micromax ला रहा नया फोन, क्या Xiaomi को मिलेगी चुनौती?

Join Us icon

इंडिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Micromax ने कुछ दिनों पहले ही दो नए फोन Micromax In Note 1 और Micromax In 1b को बाजार में उतारा था। वहीं, अब कंपनी की ओर से जानकारी सामने आई है कि आने वाले समय में माइक्रोमैक्स इंडियन मार्केट में 6जीबी रैम वाला नया स्मार्टफोन पेश करने की योजना बना रही है। दरअसल, माइक्रोमैक्स के सह-संस्थापक राहुल शर्मा ने सोमवार को यूट्यूब पर एक वर्चुअल सेशन की मेजबानी में बताया कि कंपनी एक नया 6जीबी रैम वाला स्मार्टफोन बना रही है। इतना ही नहीं उन्होंने In-सीरीज़ के अगले स्मार्टफोन में हाई रिफ्रेश रेट और लिक्विड कूलिंग दिए जाने की बात भी कही।

इसके अलावा राहुल शर्मा ने प्रोडक्ट हेड सुनील जून के साथ चल रहे इस वर्चुल सेशन में जानकारी दी कि माइक्रोमैक्स अपने इन-सीरीज़ फोन को देश में ऑफलाइन बेचना शुरू करेगी। नए 6जीबी रैम पर उन्होंने साफ किया कि यह Micromax In Note 1 का नया वेरिएं नहीं होगा। बता दें कि इन नोट 1 में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है।

micromax in note 1 smartphone is not fully made in india battery is chinese

बता दें कि कुछ समय पहले Micromax In 1b स्मार्टफोन से जुड़ी एक बड़ी जानकारी सामने आई थी। गैजेट360 वेबसाइट की एक रिपोर्ट में बताया गया था कि माइक्रोमैक्स इन 1बी स्मार्टफोन के दोनों मॉडल अलग-अलग एंडरॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेंगे। फोन का 4 जीबी रैम वेरिएंट तो एंडरॉयड 10 के रेग्युलर एडिशन पर चलेगा लेकिन Micromax In 1b के 2 जीबी रैम वेरिएंट को कंपनी एंडरॉयड 10 के ‘गो’ एडिशन के साथ बाजार में सेल के लिए उपलब्ध कराएगी। बता दें कि माइक्रोमैक्स स्मार्टफोन के ये दोनों मॉडल्स समान चिपसेट ही सपोर्ट करेंगे।

गौरतलब है कि हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें राहुल शर्मा ने एक वीडियो में इस बात को कबूला है कि Micromax In Note 1 स्मार्टफोन वाकई में पूरी तरह से मेड इन इंडिया फोन नहीं है और इसके निर्माण में चीन का भी सहयोग है। राहुल ने बताया है कि माइक्रोमैक्स इन नोट स्मार्टफोन में यूज़ की गई बैटरी को चीन से इंपोर्ट किया गया है। हालांकि दूसरे फोन Micromax In 1b को कंपनी सीईओ ने शत प्रतिशत ‘Made In India’ स्मार्टफोन बताया है जिसके सभी पार्ट्स भारत में ही बनाए गए हैं।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here