13-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा और शानदार लुक के साथ लॉन्च हुआ मोबिस्टार एक्स1 नॉच स्मार्टफोन, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

वियतनामी की टेक कंपनी मोबिस्टार भारतीय बाजार में मौजूद चीन की कंपनियों को कम बजट सेग्मेंट में बड़ी टक्कर दे रही है। मोबिस्टार में कुछ समय पहले ही देश में अपने स्मार्टफोंस की संख्या बढ़ाते हुए एक साथ 5 स्मार्टफोन लॉन्च किए थे। वहीं, इस साल कंपनी ने अपना पहला स्मार्टफोन मोबिस्टार एक्स1 नॉच स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। याद दिला दें कि कुछ समय पहले 91मोबाइल्स ने मोबिस्टार द्वारा लॉन्च किए जाने वाले स्मार्टफोन की जानकारी एक्सक्लूसिव तौर पर दी थी। इस जानकारी में मोबिस्टार स्मार्टफोन की ईमेज भी दिखाई गई थी।
मोबिस्टार का यह नया फोन कंपनी द्वारा भारत में लॉन्च किया जाने वाला पहला नॉच डिसप्ले वाला स्मार्टफोन है। मोबिस्टार एक्स1 नॉच हैंडसेट को कंपनी ने दो वेरिएंट में लॉन्च किया है। इसमें 2जीबी रैम व 16जीबी स्टोरेज वेरिएंट की की कीमत 8,499 और 3जीबी रैम व 32जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,499 रुपए है। डिवाइस को ग्रैडिएंट शाइन, मिडनाइट ब्लैक और सैफायर ब्लू रंग में पेश किया गया है। इसके अलावा मोबिस्टार ने रिलायंस जियो के साथ साझेदारी की है। इस साझेदारी के तहत जियो यूजर्स को 2,200 रुपए का कैशबैक नए मोबिस्टार हैंडसेट खरीदने पर मिलेगा।
मोबिस्टार एक्स1 डुअल: स्टाइलिश सेल्फी स्टार
अगर बात करें मोबिस्टार एक्स1 नॉच की स्पेसिफिकेशन्स की तो इसमें 5.7 एचडी+ आईपीएस फुल व्यू नॉच डिसप्ले दिया गया जो कि ग्लास बैक कवर के साथ आता है। वहीं, फोन मीडियाटेक हेलियो ए22 प्रोसेसर पर आधारित है। हैंडसेट में 2जीबी व 3जीबी रैम के साथ 16जीबी व 32जीबी इंटरनल स्टोरेज मौजूद है।
5 फैक्ट्स जो बनाते हैं मोबिस्टार सीक्यू को 5,000 रुपये में सबसे बेस्ट फोन
फोटोग्राफी के लिए फोन में 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा एलईडी प्लैश और एआई सीन डिटेक्शन से लैस है। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फोन में 13-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। डिवाइस एंडरॉयड 8.0 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है। इसके अलावा पावर बैकअप के लिए फोन में 3,020एमएएच की बैटरी दी गई है।