
JioPhone Next का इंडियन यूजर्स ने जितना इंतजार किया है उतना शायद ही कभी किसी अन्य मोबाइल फोन का किया होगा। कई महीनों पहले जब Reliance Jio के मुखिया Mukesh Ambani ने जियोफोन नेक्स्ट को पेश करते हुए कहा था कि यह सिर्फ इंडिया ही नहीं बल्कि पूरी ग्लोबल मार्केट में Most Affordable 4G Smartphone होगा, तभी से ही इस फोन की कीमत पर कई सवाल उठ रहे थे। Reliance Jio और Google द्वारा मिलकर बनाए गए इस मोबाइल फोन आज आखिर इंडियन मार्केट में एंट्री ले ली है और आने वाली दिवाली से JioPhone Next को सिर्फ 1,999 रुपये देकर खरीदा जा सकेगा।
JioPhone Next Always-on Plan
जियोफोन नेक्स्ट के साथ पेश किया गया यह सबसे सस्ता प्लान है। इन प्लान के तहत दो टैरिफ आते हैं जिनकी कीमत 300 रुपये और 350 रुपये है। 300 रुपये वाला टैरिफ प्लान जहां 24 महीनों के लिए लिया जा सकता है वहीं 350 रुपये वाला टैरिफ 18 महीनों के लिए आता है। इन दोनों टैरिफ प्लान्स में जियो यूजर्स को कुल 5जीबी इंटरनेट डाटा प्राप्त होगा तथा इसके साथ ही प्लान में मिलने वाली मंथली वैलिडिटी के तहत हर महीने 100 मिनट की कॉलिंग फ्री दी जाएगी।
JioPhone Next Large Plan
जियोफोन नेक्स्ट लार्ज प्लान भी 24 महीने और 18 महीने के दो टैरिफ के साथ आया है। 24 महीने वाले टैरिफ प्लान कीमत 450 रुपये रहेगी तथा 18 महीने वाले टैरिफ का दाम 500 रुपये रखा गया है। Large Plan में कंपनी की ओर से हर महीने यूजर्स को 1.5जीबी 4जी इंटरनेट डाटा दिया जाएगा। इसके साथ ही जियोफोन ग्राहक पूरे प्लान की वैलिडिटी में पूरी तरह ने अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ उठा पाएंगे।
JioPhone Next XL Plan
जियोफोन नेक्स्ट एक्सएल प्लान में कंपनी ने 500 रुपये और 550 रुपये के दो टैरिफ प्लान पेश किए हैं। 500 रुपये वाला टैरिफ प्लान जहां 24 महीने के लिए पेश किया गया है वहीं 550 रुपये वाला टैरिफ 18 महीने की वैधता के साथ आया है। इस प्लान में रिलायंस जियो अपने ग्राहकों को हर महीने 2 जीबी इंटरनेट डाटा प्रदान कर रही है तथा इसके साथ ही पूरी वैलिडिटी के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग बेनिफिट भी मिलेगा।

JioPhone Next XXL Plan
जियोफोन नेक्स्ट के साथ पेश किए गए प्लान्स में यह सबसे बड़ा प्लान है। इसके तहत कंपनी ने 24 महीने की वैधता के साथ 550 रुपये का टैरिफ पेश किया है तथा 18 महीनों की वैलिडिटी के साथ 600 रुपये का टैरिफ पेश किया है। JioPhone Next XXL Plan में कंपनी की ओर से हर दिन 2.5जीबी 4जी इंटरनेट डाटा दिया जाएगा जिसके साथ वॉयस कॉलिंग भी अनलिमिटेड और मुफ्त रहेगी।
उपरोक्त प्लान्स के साथ JioPhone Next की खरीद पर जियो यूजर्स को 501 रुपये की प्रोसेसिंग फीस भी चुकानी होगी।
JioPhone Next के फुल फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स जानने के लिए (यहां क्लिक करें)



















