
लेनावो अधिकृत मोटोरोला कंपनी के स्मार्टफोन मजबूत बिल्ड क्वालिटी और दमदार स्पेसिफिकेशन्स के लिए जाने जाते हैं। भारतीय मोटोरोला फैन्स को मोटो के फेमस स्मार्टफोंस कम कीमत पर उपलब्ध कराते हुए ‘मोटो डेज़’ की शुरूआत की गई है। इस खास किस्म की सेल में मोटोरोला के चुनिंदा स्मार्टफोन विभिन्न आर्कषक आॅफर्स के साथ ही भारी डिस्काउंट पर सेल के लिए उपलब्ध होने वाले है। मोटो डेज़ में मोटोरोल स्मार्टफोंस पर 8,999 रुपये की बड़ी छूट मिल रही है।
मोटो डेज़ की शुरूआत शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर की जा रही है। अनेंको आॅफर्स व डिस्काउंट से सजी यह सेल 12 अप्रैल से लेकर 14 अप्रैल तक चलने वाली है। तीन दिवसीय इस सेल में मोटोरोला के 3 दमदार स्मार्टफोंस छूट के साथ सेल के लिए उपलब्ध होंगे। मोटो डेज़ में मोटो एक्स4, मोटो ई4 प्लस और मोटो ज़ेड2 प्ले को भारी डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है।
मोटो ज़ेड2 प्ले की बात करें तो यह फोन फोन वेबसाइट पर अब तक 27,999 रुपये की कीमत पर बेचा जा रहा था। लेकिन मोटो डेज़ के दरम्यान इस फोन को 8,999 रुपये की भारी छूट दी जा रही है। इस बड़े डिस्काउंट के बाद मोटो ज़ेड2 प्ले को 19,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है।
इसी तरह 3जीबी रैम से लैस 9,999 रुपये की कीमत वाले मोटो ई4 प्लस पर कंपनी द्वारा सीधे 1,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस छूट के बाद यह शानदार स्मार्टफोन सिर्फ 8,999 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध हो रहा है। वहीं दोपहर 12 बजे से मोटो एक्स4 का 3जीबी रैम, 4जीबी रैम और 6जीबी रैम वाला वेरिएंट भी सेल में शामिल हो जाएगा।
फ्लिपकार्ट पर दोपहर 12 बजे से शुरू होने वाली मोटो डेज़ सेल के आॅफर्स जानने और फोन की खरीदारी के लिए यहां क्लिक करें



















