32जीबी मैमोरी और 13-एमपी कैमरे के साथ लॉन्च हुआ मोटो जी5, जानें इस फोन के बारे में सबकुछ

लेनोवो ब्रांड मोटोरोला ने मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2017 में मोटो जी सीरीज के फोन का प्रदर्शन कर दिया है। कंपनी ने मोटो जी5 के साथ मोटो जी5 प्लस को उतारा है। जी सीरीज के इन फोंस की चर्चा काफी दिनों से हो रही है। इन फोंस के लॉन्च के दौरान कंपनी ने जानकारी दी है कि मार्च तक यह फोन सेल के लिए विश्व के कई देशों में उपलब्ध होगा।
मोटोरोला मोटो जी5 पहले की अपेक्षा काफी कॉम्पैक्ट और स्टाइलिश हो गया है। फोन में 5-इंच की फुल एचडी स्क्रीन दी गई है और इसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है। फोन की स्क्रीन कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 कोटेड है जो इसे खंरोच से बचाती है और थोड़ी मजबूती भी प्रदान करती है।
20-मेगापिक्सल के डुअल कैमरे और 6जीबी रैम के साथ लॉन्च हुआ हुआवई का यह फोन
जहां मोटो जी4 को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 617 चिपसेट पर पेश किया गया था। वहीं यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 चिपसेट पर करता है। इस फोन में 1.4गीगाहट्र्ज का आॅक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही 2जीबी की रैम और 32जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। फोन में मैमोरी कार्ड सपोर्ट है और आप 256जीबीत तक के कार्ड का उपयोग कर सकते हैं।
फोटोग्राफी के लिए मोटो जी5 में 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जबकि सेकेंडरी कैमरा 5-मेगापिक्सल का है। सिक्योरिटी के लिए इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। जबकि पिछले साल मोटो जी4 में यह फीचर नहीं था। वहीं इस फोन को भी नैनो कोटिंग की गई जो इसे थोड़े बहुत पानी से सुरक्षित रखता है।
वहीं डाटा व कनेक्टिविटी के लिए मोटो जी5 में दोहरा सिम सपोर्ट दिया गया है और इसमें आप 4जी वोएलटीई का उपयोग कर सकते हैं। वहीं पावर बैकअप के लिए फोन में पावर बैकअप के लिए फोन में 2,800 एमएएच की बैटरी दी गई है।