लॉन्च से पहले ही मोटो जी7 और मोटो जी7 प्लस की कीमत आई सामने

Join Us icon

मोटोरोला अपनी मोटो जी7 सीरीज़ को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। 91मोबाइल्स पहले ही मोटो जी7 और मोटो जी7 प्लस की लाइव इमेज आपको दिखा चुके हैं, जिससे फोन के डिजाइन का अंदाजा लगाया जा सकता है। वहीं, अब टिपस्टर इशान अग्रवाल ने मोटो जी सीरीज़ के अंदर आने वाले स्मार्टफोन्स की कीमत का खुलासा किया है।

मोटो जी सीरीज़ के अंदर पेश किए जाने वाले मोटो जी7 और मोटो जी7 प्लस की कीमत क्रमश: €300 (लगभग 24,300 रुपए) व €360 (लगभग 29,000 रुपए) होगी। वहीं, इससे पहले मोटो जी7 प्ले और मोटो जी7 पावर की कीमत सामने आ चुकी है।

मोटोरोला से हुई बड़ी गलती, लॉन्च से पहले ही वेबसाइट पर दिखा दिए मोटो जी7 सीरीज़ के फोन

इससे पहले सामने आई जानकारी के अनुासर मोटो जी7 प्ले और मोटो जी7 पावर की कीमत क्रमश: €149 (लगभग 12,000 रुप) व €209 (लगभग 17,000 रुपए) होगी। वहीं, कंपनी अपनी मोटो जी7 सीरीज़ को अगले महीने 7 फरवरी को ब्राजील में आयोजित होने वाली इवेंट के दौरान पेश करेगी। वहीं, डिवाइस भारतीय मार्केट में अप्रैल 2019 को पेश किए जा सकते हैं।

लॉन्च से पहले एक बार फिर सामने आई मोटो जी7 प्लस की लाइव इमेज, क्या रेडमी नोट 7 को दे पाएगा टक्कर

मोटो जी7 प्लस मॉडल को भी स्नैपड्रैगन 660 एसओसी के साथ पेश किया जा सकता है। वहीं, इसी सीरीज़ में आने वाले प्ले और पावर वेरिएंट को स्नैपड्रैगन 625 चिपसेट के साथ पेश किया जाए सकता है। मोटोरोला की इस सीरीज़ में मोटो जी7, मोटो जी7 प्ले, मोटो जी7 प्लस और मोटो जी7 पावर स्मार्टफोन शामिल होंगे। वहीं, कहा जा रहा है कि ब्राजील में प्रदर्शित होने के बाद यह स्मार्टफोन भारत कब तक आएंगे इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

हमें ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
हमें इंस्टाग्राम पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here