
Motorola अपने G-सीरीज लाइनअप को विस्तार देने की तैयारी में लग रहा है। हमने दो नए Motorola फोन संभवतः Moto G86 और Moto G56 को FCC और NCC प्लेटफार्म पर स्पॉट किया है। जो इशारा करता है कि इनकी आधिकारिक घोषणा जल्द ही हो सकती है। आइए, आगामी मोबाइल्स बारे में विस्तार से जानते हैं।
Moto G86 5G एफसीसी डिटेल्स
- 91mobiles की रिपोर्ट के अनुसार, Motorola का एक नया फोन मॉडल नंबर XT2527-1 के साथ FCC सर्टिफिकेशन प्राप्त कर चुका है।
- हालांकि लिस्टिंग में इसका मार्केटिंग नाम जिक्र नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि यह Moto G86 5G हो सकता है।
इस लिस्टिंग से फोन के कनेक्टिविटी विकल्पों का भी पता चला है, जिनमें 5G, 4G LTE, Bluetooth, डुअल-बैंड Wi-Fi, और संभवतः NFC भी शामिल हैं।
- “Equipment under testing” पेज पर चार्जर का मॉडल नंबर सीरीज MC-331L से MC-337L तक बताया गया है, जबकि बैटरी का मॉडल नंबर RA52 है।
- दिलचस्प बात यह है कि ये दोनों ही मॉडल UL Solutions और TUV Rheinland प्लेटफॉर्म्स पर भी स्पॉट किए गए हैं, जहां से इनकी फास्ट चार्जिंग स्पीड और बैटरी कैपेसिटी की जानकारी सामने आई है।
- UL Solutions: यहां भी बैटरी का वही RA52 मॉडल नंबर और ब्रांड के तौर पर Motorola दर्ज है।
- लिस्टिंग से पुष्टि होती है कि यह फोन 5,100mAh की रेटेड बैटरी कैपेसिटी के साथ आएगा। तुलना करें तो Moto G85 में 5,000mAh की बैटरी मिलती है।
- TUV Rheinland: इस लिस्टिंग में बताया गया है कि MC-331L चार्जिंग एडॉप्टर की अधिकतम चार्जिंग स्पीड 33W होगी।
जहां एक ओर FCC, UL Solutions, और TUV Rheinland से सभी तकनीकी जानकारियां सामने आ चुकी हैं, वहीं हाल ही में लीक हुई Moto G86 की रेंडर इमेज ने इसके पूरे डिजाइन और कलर ऑप्शंस का खुलासा कर दिया है। हमने एक्सक्लूसिव तौर पर रिपोर्ट किया था कि यह फोन 8GB + 256GB वैरियंट के लिए लगभग EUR 330 (₹31,700) की कीमत में लॉन्च हो सकता है। यह स्मार्टफोन Golden, Cosmic, Red, और Spellbound जैसे शानदार रंगों में आ सकता है।
Moto G56 एनसीसी डिटेल्स
- Moto G86 के अलावा, एक और Motorola फोन मॉडल नंबर XT2529-2 के साथ NCC प्लेटफॉर्म पर स्पॉट किया गया है। माना जा रहा है कि यह फोन Moto G56 हो सकता है।
- इस लिस्टिंग में फोन की इमेजेस भी शामिल हैं, जिनमें यह हरे (Green) और नीले (Blue) रंगों में दिखाई दे रहा है।
- फोन के पीछे की तरफ तीन कटआउट्स (ट्रिपल कैमरा सेटअप) और एक LED फ्लैश दिया गया है।
- डिवाइस में फ्लैट फ्रेम है, जिसके किनारे गोल (rounded edges) हैं। वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन को फोन के दाहिने किनारे पर देखा जा सकता है।
- फोन में सेल्फी कैमरे के लिए सेंटर-पोजिशन्ड पंच-होल कटआउट दिया गया है।
- नीचे की तरफ USB Type-C पोर्ट, 3.5mm ऑडियो जैक और स्पीकर वेंट्स मौजूद हैं।
- लिस्टिंग में चार्जर की इमेज भी शामिल है, जिससे पता चलता है कि यह 33W मैक्स चार्जिंग सपोर्ट करता है।
- बैटरी की इमेज से पुष्टि होती है कि इसमें 5,100mAh की रेटेड बैटरी कैपेसिटी होगी।
Motorola G56 के स्पेसिफिकेशंस हाल ही में लीक हुए हैं। बताया जा रहा है कि यह फोन 6.72-इंच का FHD+ डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 7060 चिपसेट, 50MP का Sony मेन कैमरा, 32MP का फ्रंट कैमरा, और IP69 रेटिंग के साथ आएगा, जो इसे पानी और धूल से सुरक्षा प्रदान करेगा। यह भी कहा जा रहा है कि इसका 8GB/256GB वैरियंट लगभग EUR 250 (लगभग ₹24,000) की कीमत में लॉन्च हो सकता है।
जैसा कि अन्य Motorola फोंस के साथ देखा गया है, Moto G86 के भी भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है। याद दिला दें कि Moto G85 की शुरुआती कीमत ₹17,999 थी। अब यह देखना बाकी है कि क्या Moto G56 को भी भारतीय बाजार में लाया जाएगा या नहीं।