
लेनोवो ब्रांड मोटोरोला ने कल भारतीय बाजार में मोटो ज़ेड2 प्ले को लॉन्च किया है। इस फोन की सूचना पिछले कई महीनों से आ रही थी। इसके अलावा भी कई मॉडल की जानकारी हाल में लीक हुई हैं आशा है कि इन फोंस को भी कंपनी जल्द ही पेश कर सकती है। वहीं आज इन फोंस की कीमत को लीक कर दिया गया है। खबर के अनुसार कंपनी एक साथ कई डुअल कैमरे वाले फोन पर कार्य कर रही है और आने वाले कुछ महीनों में उसे लॉन्च किया जा सकता है।
मोटो के इन फोंस की जानकारी ऐंड्री यातिम के ट्विटर अकाउंट से लीक किया गया है। लीक में उन्होंने मोटो जी5एस, मोटो एक्स4 और मोटो जेड2 फोर्स की जानकारी दी है और बताया है कि ये सभी फोन डुअल कैमरे से लैस हैं। इसके साथ ही ट्विट में फोन के कीमत की भी जानकारी दी गई है। मोटो जी5एस की कीमत 17,999 रुपये होगी। वहीं मोटो एक्स4 को 20,999 रुपये में लॉन्च किया जाएगा। जहां तक मोटो जेड2 फोर्स की बात है तो यह थोड़ा महंगा होगा। इस फोन की कीमत 38,999 रुपये होगी।
iPhone 7 DUAL CAMERA envy? #motoG5S+, #motoX4 and #motoZ2Force all coming summer 2017. Rs 17999, Rs 20999 and Rs38999 respectively. #Moto
— Andri Yatim (@HeyAndri) June 8, 2017
एक्सक्लूसिव: अगले महीना जियोनी लॉन्च करेगा दो फोन, जियोनी ए1 प्लस और ए1 लाइट
अपने ट्विटर में उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया है कि इस फोन को इसी साल गर्मियों में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि इस साल मोटो और क्या करने वाला है इस बारे में फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता। क्योंकि पिछले कुछ महीनों में जितने फोन लीक हुए है और जितने फोन लॉन्च किए गए हैं अब तक ऐसा कभी नहीं दिखा गया था। कंपनी 2017 में मोटो जी5, जी5 प्लस, मोटो सी और मोटो जेड2 प्ले को लॉन्च कर चुकी है। वहीं मोटो जी5एस, मोटो 4एक्स और मोटो ज़ेड फोर्स के अलावा मोटो ई4, मोटो ज़ेड2 और मोटो सी प्लस जैसे फोंस की जानकारी आ रही है।


















