मोटो जी7 और मोटो जी7 पावर इसी तिमाही होंगे भारत में लॉन्च, दमदार बैटरी और बड़ी डिसप्ले से होंगे लैस

Join Us icon

मोटोरोला अगले महीने ब्राजील में एक ईवेंट का आयोजन करने जा रही है और इस बात की पूरी उम्मीद है कि कंपनी मोबाइल वर्ल्ड कॉग्रेंस 2019 से पहले ही अपनी मोटो जी7 सीरीज़ को टेक मंच पर पेश कर देगी। मोटोरोला की इस सीरीज़ में मोटो जी7, मोटो जी7 प्ले, मोटो जी7 प्लस और मोटो जी7 पावर स्मार्टफोन शामिल होंगे। ब्राजील में प्रदर्शित होने के बाद ये स्मार्टफोन भारत कब तक आएंगे इस बारें में अभी कोई भी पुख्ता जानकारी नहीं है लेकिन एक ताजा मीडिया रिपोर्ट में सामने आया है कि मोटोरोला इस सीरीज़ के दो स्मार्टफोन आने वाले दिनों में भारत ला सकती है।

मोटो जी7 प्ले बेंचमार्किंग पर लिस्ट, अगले महीने होगा लॉन्च

मोटोरोला से जुड़ी यह बड़ी खबर एमएसपी वेबसाइट ने पब्लिश की है। वेबसाइट ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि मोटोरोला ब्राजील में मोटो जी7 सीरीज़ को पेश करने के बाद इस सीरीज़ के दो बड़े स्मार्टफोन जल्द ही भारतीय बाजार में भी लॉन्च कर देगी। कंपनी द्वारा मोटो जी7 और मोटो जी7 पावर स्मार्टफोन सबसे पहले इंडियन मार्केट में उतारे जाएंगे और ये दोनों ही फोन मॉडल मार्च महीने तक देश में सेल के लिए भी उपलब्ध हो जाएंगे। वहीं मोटो जी7 प्ले और मोटो जी7 प्लस साल की पहली तिमाही के बाद ही भारत में दस्तक देंगे।

motorola moto g7 g7 power to launch in india q1 in hindi

मोटो जी7 पावर की बात करें तो इसे 19:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली 6.2-इंच की एचडीप्लस डिसप्ले पर लॉन्च किया जाएगा। इस फोन को 3जीबी रैम/32जीबी स्टोरेज के साथ ही अन्य वेरिएंट में भी लॉन्च किया जा सकता है। यह फोन 1.8गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 632 चिपसेट पर रन करेगा।

motorola moto g7 g7 power to launch in india q1 in hindi

मोटो जी7 पावर 12-मेगापिक्सल का रियर तथा 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सपोर्ट करेगा। वहीं पावर बैकअप के लिए फोन में 5,000 एमएएच बैटरी दी जाएगी। इसी तरह मोटो जी7 की बात करें तो अब तक सामने आई जानकारी के अनुसार यह फोन 6-इंच डिसप्ले वाला होगा और 3जीबी/4जीबी रैम और 32जीबी/64जीबी स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया जा सकता है।

8जीबी रैम वाला ओपो एफ11 प्रो लॉन्च के लिए तैयार, डिजाईन और कैमरा में छोड़ सकता है सबको पीछे

फोटोग्राफी के लिए मोटो जी7 में बैक पैनल पर 16-मेगापिक्सल और 5-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। वहीं, पावर बैकअप के लिए फोन में 3,000एमएएच की बैटरी देखने को मिल सकती है। भारत में दोनों फोन मॉडल्स की पुख्ता लॉन्च डेट के लिए मोटोरोला इंडिया की घोषणा का इंतजार किया जा रहा है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here