Motorola ला रहा G-series के नए स्मार्टफोन, दमदार स्पेसिफिकेशन्स के साथ लॉन्च हो सकते हैं Moto G60 और Moto G40 Fusion

Join Us icon

Motorola जल्द ही भारत में Moto G-series के दो स्मार्टफोन लॉन्च करेगा। मोटोरोला ने ट्विटर पर इन दोनों स्मार्टफोन के लॉन्च को कंफर्म किया है। फिलहाल कंपनी ने इन दोनों स्मार्टफोन के नाम रिवील नहीं किए हैं। माना जा रहा है कि मोटोरोला के ये दो अपकमिंग स्मार्टफोन Moto G60 और Moto G40 Fusion हो सकते हैं। मोटोरोला ने इन दोनों स्मार्टफोन के लॉन्च डेट का ऐलान नहीं किया है। संभव है कि दोनों स्मार्टफोन महीने के अंत तक लॉन्च किए जा सकते हैं। लीक रिपोर्ट्स की माने तो Moto G60 और Moto G40 Fusion स्मार्टफोन को Qualcomm Snapdragon 732G SoC के साथ पेश किया जा सकता है। ऐसे में मोटोरोला के अपकमिंग स्मार्टफोन में 5G कनेक्टिविटी नहीं मिलेंगी।

Moto G60 और Moto G40 Fusion : स्पेसिफिकेशन्स (संभावित)

लीक रिपोर्ट्स की माने तो Moto G60 स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसका प्राइमेरी कैमरा 108MP और सेल्फी कैमरा 32MP का है। मोटोरोला के इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में फास्ट चार्ज सपोर्ट दिया जा सकता है। इसके साथ ही मोटोरोला के दोनों अपकमिंग Moto G40 Fusion और Moto G60 स्मार्टफोन Android 11 के साथ पेश किए जा सकते हैं। Moto G60 और Moto G40 Fusion के साथ कंपनी इन दिनों Moto G20 पर भी काम कर रही हैं। यह भी पढ़ें : Realme 8 5G स्मार्टफोन का इंडिया लॉन्च कंफर्म, सामने आईं कई स्पेसिफिकेशन्स

Moto G20 स्पेसिफिकेशन्स (लीक)

91mobiles आपको पहले ही यह जानकारी दे चुका है कि मोटोरोला Moto G20 स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। मोटोरोला का यह स्मार्टफ़ोन हाल में ही लॉन्च हुए Moto G10 का सक्सेसर फोन है। लीक रिपोर्ट्स की माने तो Moto G20 स्मार्टफोन में 6.5-इंच की IPS LCD पैनल दिया जा सकता है, जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 और रेजलूशन 720 x 1,200 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 90Hz हो सकता है। मोटोरोला के इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी और 10W चार्जिंग का सपोर्ट दिया जा सकता है।

मोटोरोला का बजट स्मार्टफोन Moto G20 को ऑक्टा-कोर UNISOC T700 चिपसेट के साथ पेश किया जा सकता है। मोटोरोला का यह स्मार्टफोन 4GB RAM और 64GB स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है। कैमरा स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। Moto G20 का प्राइमेरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है, जिसके साथ 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2MP का डेप्थ सेंसर और 2MP का मैक्रो लेंस के साथ पेश किया गया है। मोटोरोला के इस स्मार्टफोन में सेल्फी के लिए 13MP का कैमरा दिया गया है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here